साल में दूसरी बार खुलने जा रहा है अमृत उद्यान…ऐसे टिकट लेकर बनाएं घूमने का प्लान
अमृत उद्यान जिसे कभी मुगल गार्डेन के नाम से जाना जाता था, ये साल में एक ही बार आम लोगों के लिए खुलता था लेकिन इस साल दूसरी बार ये शानदार उद्यान 16 अगस्त से खुलने जा रहा है. यहां पर लोग ईस्ट, सेंट्रल, लॉन्ग और सर्कुलर गार्डन में अपने परिवार के साथ घूमकर लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए टिकट कैसे मिलेगा?
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डेन आम लोगों के लिए हमेशा से घूमने का पसंदीदा स्थान रहा है. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर सरकार ने मुगलों के नाम वाले इस गार्डेन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है. वैसे तो ये गार्डेन साल में एक ही बार पब्लिक के लिए खुलता है लेकिन इस साल ये उद्यान साल में दूसरी बार आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है.
16 अगस्त से दूसरी बार खुलेगा अमृत उद्यान
आम लोगों के लिए अमृत उद्यान 16 अगस्त से एक बार फिर 1 महीने के लिए खुलने जा रहा है. 16 अगस्त से 17 सितंबर तक आम लोग यहां घूमने जा सकते हैं.
इससे पहले इस साल 29 जनवरी से 31 मार्च तक भी यह उद्यान खोला गया था. राष्ट्रपति भवन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस दौरान लगभग 10 लाख लोगों ने इस गार्डेन में घूमने आए थे.
अमृत उद्यान में क्या है ख़ास?
अमृत उद्यान में एक से बढ़कर एक रंग बिरंगे पेड़, पौधे, और रंग-बिरंगे फूल हैं जिनकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. आम लोगों को ईस्ट, सेंट्रल, लॉन्ग और सर्कुलर लॉन और गार्डन में भी घूूमने का मौका मिलता है.
अगर आप नेचर लवर हैं तो 15 एकड़ में फैले इस गार्डेन की सुंदरता आपको बेहद पसंद आएगी. हर साल अमृत उद्यान में कुछ नए पेड़-पौधे लगाए जाते हैं. अमृत उद्यान को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविंद के कार्यकाल में बड़े लेवल पर विकसित किया गया था. इस दौरान हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वन का भी विकास किया गया था.
कैसे मिलेगा टिकट