दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना केस, अनिवार्य हुआ मास्क लगाना, नहीं तो भरना पड़ेगा इतना जुर्माना?
प्रीती गुप्ता
कोरोना वायरस से देश दुनिया पिछले 2 साल से जूझ रही है। लोग वैक्सीन भी लगवा रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस है कि भागता नहीं, बार बार रुप बदलकर सामने आता है. दिल्ली में एक बार कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के 2495 नए केस मिले थे और 6 लोगों की मौत हुई वहीं पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 15.41% हो गया है. इसको देखते हुए सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है, कोविड संबधी नियमों का पालन न करने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
दिल्ली में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार फिर से सख्त हो गई है। दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक जगह पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली सरकार ने यह आदेश दिया है कि मास्क ना लगाने पर आपको 500 रुपए जुर्माना भी देना होगा।
क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के केस?
एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से जांच कराने वाले हर 100 में से औसतन 15 से 17 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा रहा है।
मंगलवार को कोरोनावायरस के 2495 केस मिले थे जिसमें पॉजिटिविटी रेट 15.41% था। इसमें 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। लोगों की लापरवाही से केस लगातार बढ़ रहे हैं. लोग बढ़ते हुए मामले को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अब तो लोगों ने मास्क लगाना भी बहुत कम कर दिया है जिससे संक्रमण और तेजी से फैल रहा है।
हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग ना ही तो मेट्रो में मास्क लगाते हैं ना भीड़भाड़ वाले बाजार में और ना ही बसों में। ना दूरी का ख्याल करते और इतना ही नहीं उनके चेहरे पर भी मास्क नहीं होता है।
लोगों की लापरवाही इतनी बढ़ गई है कि वे कोरोना की जांच घर में ही सेल्फ किट से कर रहे हैं और पॉजिटिव आने पर उसे एप में भी नहीं अपलोड करते हैं और ना ही पॉजिटिव आने पर 7 दिनों तक आइसोलेशन में रह रहे हैं जिसकी वजह से दिल्ली में कोविड-19 और तेजी से बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में बेहद ही जरूरी है कि सरकार द्वारा सख्ती भी की जाए साथ ही साथ लोग इस लापरवाही को छोड़कर गंभीरता के साथ कोरोना के नियमों का पालन भी करें।