बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही पर शिकंज़ा, जानिए किस मामले पर 7 घंटे तक हुई पूछताछ
नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्लिन फर्नाडीज के बाद नोरा फतेही पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले की जांच ED के अलावा दिल्ली पुलिस की अपराध आर्थिक शाखा भी कर रही है. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से क्या पूछताछ की ?
नोरा ने पूछताछ में क्या बताया?
नोरा को दिल्ली पुलिस ने समन जारी किया था जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली आना पड़ा. दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित ऑफिस में नोरा से लगभग 7 घंटे पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया गया।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से जुड़े अधिकारियों ने नोरा फतेही से दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक पूछताछ की. संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा के नेतृत्व में 6 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों की टीम ने उनसे 50 से ज्यादा सवाल पूछे।
पुलिस के साथ पूछताछ में नोरा ने सुकेश के साथ संपर्क में होने की बात मानी. नोरा ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने सुकेश से एक महंगी कार गिफ्ट में ली थी। इसके अलावा कुछ नहीं लिया। सुकेश ने उसे एक कार्यक्रम में जाने के लिए महंगी कार दी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नोरा जांच में सहयोग तो कर रही हैं लेकिन कई सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे रही हैं, ऐसे में ज़रूरत पड़ने पर उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है।
नोरा फतेही ने पूछताछ में ये भी कहा कि है कि उन्हें नहीं पता था कि चेन्नई में जिस कार्यक्रम में वे गई थीं, उसका इस क्राइम सिंडिकेट से संबंध था.
कौन है नोरा फतेही?
नोरा फतेही की पहचान एक बेहतरीन डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में है. वे मोरक्को के की रहने वाली हैं लेकिन उनके पास कनाडा की नागरिकता है। फिल्म ‘लाइगर’ के निर्माता निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने ही अपनी तेलुगू फिल्म ‘टेम्पर’ में उनसे पहला आइटम डांस कराया था।
फिर महेश भट्ट ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में भी वह आइटम डांस करती नजर आईं। इसके बाद तो ‘बाहुबली’ से लेकर पिछले साल रिलीज हुई.
फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ तक वह एक दर्जन से ज्यादा आइटम गानों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ समेत कुछ फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग भी की है लेकिन एक्टिंग में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली.