प्रदेश
दिल्ली में सर्दी का बढ़ रहा है सितम….अब 14 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद
दिल्ली में बहुत अधिक सर्दी पड़ रही है। शीतलहर और कोहरे का क़हर जारी है. ऐसे में स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अगले 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गई हैं यानि 8 जनवरी से 12 जनवरी तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां रहेंगी. इसके बाद 13 और 14 जनवरी यानि शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है तो अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।
दिल्ली की सर्दी देश-विदेश में प्रसिद्ध है. दिल्ली में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है. तापमान 5 डिग्री तक आ गया है. शीतलहर और कोहरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 12 जनवरी तक बढ़ा दी है.
क्या है शिक्षा विभाग का आदेश?
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अपने पहले के आदेश में कहा था कि स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 10 जनवरी तक रहेंगे लेकिन फिर कहा गया कि ये आदेश शनिवार को गलती से जारी हो गया था. जिसे अब तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है.
इसके बाद रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भीषण सर्दी को देखते हुए स्कूल की छुट्टियां 12 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने भी 14 जनवरी तक स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का एलान किया गया है.
क्या मौसम विभाग का अनुमान?
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर जारी रहेगी. हल्की बारिश का भी अनुमान है. इन सबके कारण तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
दिल्ली में सर्दी के 1कारण 12 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है। शीतलहर और कोहरे के कारण यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग ने 8 और 9 जनवरी को बारिश होने की संभावना भी जताई है। ऐसे में ठंड और भी बढ़ सकती है।
सर्दी के कारण सभी को परेशानी हो रही है विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेने घंटों की देरी से चल रही है.