देवरिया में ज़मीन विवाद में 6 लोगों की हत्या…गांव छावनी में तब्दील हुआ…सीएम योगी ने क्या कहा?
देवरिया में ज़मीन के विवाद में रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दबंगों ने नरसंहार किया. इससे यूपी की योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. दरिंदों ने छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं तक को नहीं बख्शा. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गांव छावनी में तब्दील हो गया है. इस घटना पर शासन-प्रशासन क्या कर रहा है, आइए जानते हैं.
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हुए नरसंहार ने एक बार फिर यूपी में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सीएम योगी के लाख दावे के बावजूद राज्य में कानून का राज नहीं, दबंगों का राज दिखता है.
देवरिया में हत्याकांड से सनसनी
यादव बाहुल्य फतेहपुर गांव में दबंगों ने आधे घंटे तक मौत का तांडव मचाया, बच्चों महिलाओं की हत्यायें की लेकिन न तो गांव का प्रधान और न ही गांव का कोई भी व्यक्ति बीच बचाव आया.
बताया है जमीन के एक पुराने विवाद में ये हत्याकांड हुआ है. लेड़हां टोला गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की लड़ाई चल रही थी। सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का गांव के ही अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से झगड़ा चल रहा था।
जमीन विवाद की रंजिश में दोनों पक्ष लगातार आमने- सामने आ रहे थे। प्रेमचंद यादव आज जब सत्यप्रकाश दुबे के घर धमकाने गया तो विवाद इतना बढ़ा कि उसकी हत्या हो गई।
जैसे ही इसकी भनक प्रेमचंद यादव के परिवार वालों को लगीं तो इसके बाद वे दर्जनों हथियारबंद लोगों के साथ सत्य प्रकाश दुबे के घर धावा बोल दिया घर के बाहर बैठे सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी समेत पांच लोगों को पहले डंडे से पीटा, धारदार हथियार से गला रेता और फिर हमलावरों ने गोली मार दी। मरने वालों में दो पुरुष, दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं
सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद,एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार, गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने करीब 1 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। डीएम अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने भी गांव का दौरा किया।
सीएम योगी ने क्या कहा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने घटना में 6 लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
उन्होंने कहा है कि घटना में दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए प्रशासन के बड़े अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.
एजेंसियां