एम्स दिल्ली डायबिटीज मरीजों को देगा ये बड़ी सुविधा…जानिए मरीजों को मिलेगा इसका फायदा?
एम्स दिल्ली देश के सबसे अच्छे सरकारी अस्पतालों में से एक है. यहां पर देश भर से मरीज इलाज करवाने आते हैं. विश्व डायबिटीज दिवस (14 नवंबर) के अवसर पर एम्स ने डायबिटीज मरीजों को अच्छी खबर दी है जिसके तहत मधुमेह रोगियों को फ्री में एंसुलिन का इंजेक्शन मिलेगा. आइए जानते हैं इसका फायदा कैसे मिलेगा?
एम्स दिल्ली विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर डायबिटिक पेशैंट के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. डायबिटीज एक तेजी से फैलती बीमारी है जिसकी चपेट में पहले बुजुर्ग लोग आते थे लेकिन अब किसी भी उम्र के लोगों को ये बीमारी होती है. इससे बचना बेहद जरूरी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS ने मधुमेह रोगियों की मदद देने का एलान किया है।
फ्री में मिलेगी एंसुलिन का इंजेक्शन
विश्व डायबिटीज दिवस (14 नवंबर) के अवसर पर एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने नए ओपीडी ब्लाक में अमृत फार्मेसी में दो निशुल्क इंसुलिन काउंटर की शुरूआत की। इस काउंटर से जरूरतमंद मरीजों को इंसुलिन का इंजेक्शन निशुल्क मिलेगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर डायबिटीज के मरीजों को राहत मिलेगी।
एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, एम्स के किसी भी ओपीडी पर एंसुलिन का इंजेक्शन फ्री में दिया जाएगा। एंसुलिन का इंजेक्शन डायबिटिक मरीजों को दिया जाता है। एम्स में इसके लिए दो नए काउंटर भी खुल रहे हैं.
ये ओपीडी काउंटर हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। जो मधुमेह के मरीजर दूर से आएंगे उन्हें आईस पैक भी दिया जाएगा जिसमें वे इंसुलिन को आसानी से लेकर जा सकते हैं। ये सुविधा पाने के लिए एम्स के डॉक्टर मरीजों को पर्ची में लिखकर देंगे इसके बाद ही मरीजों को फ्री में ये सुविधा मिलेगी.
एम्स की इस नई पहल से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी. फ्री में एंसुलिन की ये सुविधा गरीब मरीजों के लिए उपलब्ध हो गई है. ऐम्स दिल्ली इस तरह की सुविधा देने वाल देश का पहला बड़ा सरकारी अस्पताल है.
एम्स में देश-दुनिया के बहुत से मरीज भी इलाज करवाने आते हैं क्योंकि यहां पर इलाज सस्ता और सबसे अच्छा होता है. यहां पर विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं होना है। यहां पर गरीब तबके के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं जिनके लिए काफी अच्छी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं.
एजेंसियां