हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में मिलेगी ऑनलाइन दर्शन की सुविधा…घर बैठे मिलेगा प्रसाद…जानिए कैसे बुक करें पूजा का स्लॉट?
हिमाचल प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं के लिए एक खास सुविधा लेकर आई है. अब आप अपने घरों में बैठकर राज्य के प्रसिद्ध मंदिरों के ऑन-लाइन दर्शन कर सकेंगे। आइए जानते हैं ये सुविधा कैसे मिलेगी?
रश्मि शंकर
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन अपने घर से कर सकेंगे. बहुत जल्द ये सुविधा मिलने जा रही है. दरअसल हिमाचल प्रदेश की सुकू सरकार मंदिरों के कायाकल्प की योजना बना रही है जिसके तहत अब ऑन-लाइन दर्शनों की सुविधा मिलेगीं तो वहीं प्रसाद की होम डिलीवरी होगी ।
श्रद्धालु ऑन-लाइन करेंगे दर्शन
हिमाचल प्रदेश के मंदिरों को ऑनलाइन करने की व्यवस्था की जा रही है. ई कांटेक्ट के जरिए श्रद्धालु पूजा, भंडारा और हवन की ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की जा रही है।
इस सुविधा से लोग बैठे-बैठे ऑनलाइन खुलकर हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में दान कर पाएंगे जबकि प्रसाद आपके घर तक होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाया जाएगा।
चिंतपूर्णी मंदिर से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
हिमाचल के प्रसिद्ध चिंतपूर्णी मंदिर से इसे पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरू किया जा रहा है। अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो यही व्यवस्था राज्य के दूसरे मंदिरों में भी शुरू की जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पूजा करने की सुविधा मिलेगी।
कैसे करें ऑन-लाइन पूजा का स्लॉट बुक?
इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद पुजारी खुद हर एक व्यक्ति से ऑनलाइन जुड़ेंगे और पूजा करने का मुहूर्त बताएंगे तथा उस पूजा को करने की विधि तथा पर्याप्त सामान के रेट भी बताएंगे.
इसके बाद फिर व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट करेगा और उसके बाद ऑनलाइन पूजा शुरू करने का स्लॉट बुक कर सकेंगे । सॉफ्टवेयर में टाइम मुहूर्त सब की सुविधा होगी।
कोरोना काल में केवल ऑनलाइन आरती की सुविधा श्रद्धालुओं को दी जा रही थी लेकिन अब केवल आरती के लिए ही नहीं बल्कि पूरी पूजा करने की सुविधा मिलेगी. इस नई व्यवस्था के आने के बाद श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा मिलेगी।
हिमाचल सरकार को उम्मीद है कि ऑन-लाइन पूजा करवाने का ये पायलट प्रोजेक्ट सफल होगा, जिसके बाद राज्य के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में भी ये व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.