दीवाली स्पेशल: इस बार तेल, घी के बजाए पानी के दिए जलाएं…प्रदूषण रहित दीवाली मनाएं..!!
सुज़ैन ख़ान
दीवाली का त्योहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है…वैसे वैसे बाजारों में दिवाली की रौनक दिख रही है. बाज़ारों में चहल-पहल होने लगी है साथ ही अलग अलग जगहों पर दुकानें भी लाइट्स और दीयों से चमकने लगी है परंतु इस साल दिवाली पर आपको कुछ हटकर देखने को मिलेगा.
पानी से जलने वाले दिए के बारे में जानिए
अब मार्केट में पानी से जलने वाले दिए आ रहे हैं. ये दिये तेल से नहीं बल्कि पानी से जलेंगे. मार्केट में ऐसे दियों की बहुत माँग है. इन दियों की कुछ ख़ास बात जिसे आप सिर्फ़ पानी से जला सकते हैं. इनको जलाने के लिए आपको किसी भी बिजली या तेल की आवश्यकता नहीं होगी तथा ये प्लास्टिक के उपयोग से बने हुए है.
मेक इन इंडिया स्टार्टअप के कारण बाज़ारों में बचत वाले दीये लाए गए हैं जैसे जलाने के लिए बिजली यहाँ तेल की ज़रूरत नहीं है यह सिर्फ़ पानी डालने से ही जल जाएंगे.
आइए आपको बताते हैं इन दीयों में क्या-क्या लगे हुए हैं, ये प्लास्टिक के दिए हैं जिनमें से छोटे छोटे सेल लगे हैं. इनके सेंसर में लाइट दी गई है जैसे ही आप इन दीयों में पानी डालेंगे ये है जगमगाने लगेंगे.
कितनी है इन दियों की कीमत
इन दीयों की सुंदरता की बात करें तो ये अधिक सुंदर है और इनकी क़ीमत लगभग 40 से 70 रुपये में आती है. सभी लोग इन दियों की ख़रीदारी कर रहे हैं.
भोपाल में इन दियों की सप्लाई हो रही है साथ ही और अन्य जगहों पर इसकी सप्लाई की जा रही है पहले तो लोग दिवाली पर सिर्फ़ मिट्टी के दीये जलाते थे परंतु इस साल ज़्यादातर लोग इन दीयों की माँग कर रहे हैं.
आज के समय पर भी कई लोग मिट्टी के दीयों का ही इस्तेमाल करते हैं. दीवानी को रोशन करने के लिए क्योंकि इनमें अनेक डिज़ाइन आते हैं.
बाज़ारों में अनेक प्रकार की लाइट्स भी मौजूद हैं साथ ही सबसे ज़्यादा माँग एलईडी जैसे लाइट्स का है. जिसका बाज़ारों में नया ट्रेंड है. लोग भी ज़्यादा ट्रेंडिंग होने वाली चीज़ें ख़रीदना पसंद करते हैं. इसी कारण बाज़ारों में अनेक प्रकार की चीज़ें आती रहती है.