दूरदर्शन के इस केंद्र में निकली एंकर और रिसोर्स पर्सन की वैकेंसी…ऐसे करें अप्लाई
दूरदर्शन देश का सबसे पहला और सबसे बड़ा टेलीविजन नेटवर्क है. देश भर में दूरदर्शन के कई केंद्र हैं जहां से कई तरह के कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है. दूरदर्शन लखनऊ ने कैजुअल बेसिस पर एंकर और रिसोर्स पर्सन की वैकेंसी निकाली है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स
दूरदर्शन लखनऊ में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छा मौका है. कैजुअल बेसिस पर प्रजेंटर, एंकर और रिसोर्स पर्सन के लिए प्रसार भारती ने आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, आइए जानते हैं इसके लिए है क्या है क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस?
संस्थान- DD लखनऊ
पद- प्रजेंटर/एंकर और रिसोर्स पर्सन
योग्यता-
प्रजेंटर/एंकर के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट. पत्रकारिता और जनसंचार में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर्स को वरीयता, कम्प्युटर की जानकारी, हिंदी-अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान, आवाज प्रसारण योग्य, चेहरा फोटोजनिक होना चाहिए.
रिसोर्स पर्सन के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट. पत्रकारिता और जनसंचार में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर्स को वरीयता, हिंदी और अंग्रेजी टायपिंग आनी चाहिए, कम्प्युटर और एडिटिंग की नालेज भी होनी चाहिए.
आयु सीमा- 21 से 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया-
एंकर और प्रजेंटर के लिए निर्धारित योग्यता वाले शार्टलिस्टेड कंडीडेट्स का चयन इंटरव्यु और स्क्रीन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा जबकि रिसोर्स पर्सन का सिलेक्शन इंटरव्यु के आधार पर होगा. सिलेक्टेड कंडीडेट्स का पैनल बनाया जाएगा जिनमें शामिल कंडीडेट्स को समय समय पर आवश्यकतानुसार कार्य हेतु बुलाया जाएगा.
नियम और शर्तें-
ये स्थाई रोजगार नहीं है. चयनित अभ्यर्थियों को आकस्मिक और आवश्यकता के अनुसार बुलाया जाएगा. वे किसी तरह के स्थाई रोजगार का दावा नहीं कर सकते हैं. एक महीने में 7 यानि साल भर में 84 असाइनमेंट दिए जाएंगे.
आवदेक को लखनऊ नगर निगम का निवासी होना चाहिए, उसके बाहर के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं है.
अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2023
कैसे अप्लाई करें-
अपने सभी आवश्यक शैक्षिक योग्यता और अनुभव, निवास के प्रमाण पत्र की फोटोकापीज को 15 जुलाई तक इस पते पर भेज दें
सेवा में, कार्यक्रम प्रमुख, दूरदर्शन केंद्र, 24 अशोक मार्ग, लखनऊ
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2023/06/.pdf