टेक-गैजेट्स-ऑटोदेश

4G हैंडसेट पर काम करेगा 5G, क्या लेना पड़ेगा नया सिम, कितनी होगी 5G हैंडसेट की क़ीमत? 5G से जुड़े हर सवाल का जवाब जानिए..!!

ऐश्वर्या जौहरी

सवाल- 5G का टैरिफ प्लॉन क्या होगा, क्या डॉटा महंगा हो जाएगा?

जवाब- विदेशों की तुलना में भारत में 4G की डॉटा की कीमत सबसे कम है. ये कहना है केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का. हलांकि उन्होंने 5G के टैरिफ प्लॉन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन टेलीकॉम एक्सपर्टस के अनुसार 5G का टैरिफ थोड़ा सा महंगा हो सकता है। अभी तक जिओ और एयरटेल 5G की सर्विसेज दे रही हैं, इनके  एयरटेल के 5जी प्लान की कीमत 4जी के मुकाबले 15 फीसदी तक अधिक हो सकती है।

टेलीकॉम एक्सपर्टस का ये भी कहना है कि 5G में डेटा की तेज स्पीड के कारण कस्टूमर्स ज्यादा डेटा यूज़ करेंगे तो इसके लिए कंपनियां ज्यादा पैसा ले सकती हैं वहीं 5G प्लान भले ही 4G के रेट में ही मिल जाए लेकिन ज्यादा डेटा यूज़ करने पर कंपनियों को अलग से पैसा चुकाना पड़ेगा.

सवाल-क्या 5जी फोन में काम करेगा 4जी सिम?

जवाब- 5G कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन में 5G वाली तकनीकि होनी चाहिए. टेलीकॉम एक्सपर्टस के मुताबिक 4जी सिम 5जी वाले फोन में काम कर सकता है लेकिन 5जी की हाई स्पीड का पूरा फायदा उठाने के लिए 5G फोन के साथ 5जी सिम का होना जरूरी है आवश्यक है। हो सकता है मोबाइल कंपनियां इसके लिए 5G वाला नया सिम दें?

सवाल-5जी स्मार्ट फोन की कीमत कितनी होगी?

जवाब- 5G स्मार्टफोन की औसत कीमत 15 हजार रुपए है।एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 115 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स है और करीब 98% लोग अभी भी 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं. इतने बड़े मार्केट को देखते हुए कंपनियां हैंडसेट की कीमत तय करती है.

सवाल- किस कंपनी ने लॉंच किया 5जी स्मार्ट फोन?

जवाब- 5G को देखते हुए कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां नए हैंडसेट को लॉन्च कर रही है. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Jio का 5G स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा ताकि जो लोग महंगे कीमत के कारण 5G डिवाइस में अपग्रेड नहीं कर रहे हैं वे इसका लाभ उठा सकें।

रिलायंस ने भारत में 4G सेवाओं के लॉन्च के बाद भी अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही किया था जिसके परिणामस्वरूप उसके JioPhone मॉडल तेजी से लोकप्रिय हुए थे। कंपनी की यह पॉलिसी Jio के 5G यूजर्स को बढ़ाने में सहायक साबित हो सकती है ।

जिओ ने 5G स्मार्टफोन का कोडनेम ‘गंगा’ रखा है. इसका मॉडल नंबर LS1654QB5 रखा गया है। जियो इस डिवाइस को LYF के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च करेगी।

स्मार्टफोन में 6.5-इंच की HD+ LCD स्क्रीन 90Hz हाई रिफ्रेश-रेट के साथ दिखाई देगी। डिवाइस में 4GB LPDDR4X रैम और 32GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मिल सकता है।

इसके अलावा इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस JioPhone में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। नए जियो फोन की संभावित कीमत 12,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।

सवाल- नए 5जी स्मार्ट फोन की कीमत और फीचर्स क्या है ?

जवाब- 5G सर्विसेज लॉंच होते ही कई कंपनियों ने 5जी स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिए हैं. सबसे सस्ता POCO M45G है जिसकी शुरूआती कीमत 12,999 रू है।

वहीं VIVO TI 5G की कीमत 15990, OPPO A5 की कीमत 13999,SAMSUNG GALAXY F23 5G कीमत 15000 रू है।

बेस्ट फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन काफी महंगे है. सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के 5G स्मार्टफोन के कई मॉडल GALAXY S22(72,999), GALAXY S22+(84,999)और GALAXY S22 ULTRA (1,09 999) लांच होने वाले हैं।

वहीं ONE PLUS 10 PRO ,REAL ME GT2 PRO,SAMSUNG GALAXY S21 FE 5G ,ONE PLUS 1012 5G,REAL ME GT NEO 3, REAL ME 9 PRO 5G, REDME KSOI 5G, REAL ME9 PRO 5G,SAMSUNG GALAXY M53 5G जैसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन अपने शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द उपलब्ध होंगे।

Bureau Report, YT News

YT News is a youth based infotainment media organization dedicated to the real news and real issues. Our aim is to “To Inform, To Educate & To Entertain” general public on various sectors Like Politics, Government Policies, Education, Career, Job etc.We are on the news, analysis, opinion and knowledge venture. We present various video based programs & podcast on You Tube. Please like, share and subscribe our channel. https://www.youtube.com/user/TheAruneshkumar Contact Us: D2, Asola, Fatehpur Beri Chhatarpur Road New Delhi-110074 Mail ID: Please mail your valuable feedback on youngtarangofficial@gmail.com Disclaimer: Please visit to https://www.youngtarangnews.com/home/disclaimer/ Privacy Policy: Please visit to https://www.youngtarangnews.com/privacy-policy-2/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button