ई पासपोर्ट की जल्द मिलेगी सुविधा..जानें 41 फीचर्स के साथ और क्या मिलेगा फायदा ?
ई पासपोर्ट एक तरह का डिजिटल पासपोर्ट है जिसमें एडवांस चिप लगी होती है. इसमें नागरिक की पूरी जानकारी स्टोर होती है. ई पासपोर्ट में और क्या एडवांस्ड फीचर होंगे, आइए जानते हैं.
ई पासपोर्ट डिजिटल इंडिया के बढ़ते कदम का एक और प्रमाण है. पासपोर्ट किसी भी देश में जाने के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट होता है. बिना पासपोर्ट आप एक देश से दूसरे देश में सफर नहीं कर सकते। भारत में पासपोर्ट कानून 1920 में आया जिसे हम ” इंडिया पासपोर्ट एक्ट ” के नाम से जानते हैं.
क्या है ई पासपोर्ट ?
ई- पासपोर्ट एक तरह का डिजिटल पासपोर्ट है। जिसमे इलेक्ट्रॉनिक पासवर्ड और एक चिप होता है जिससे नागरिक की सारी जानकारी सुरक्षित रहती है। इसमें नागरिक का डाटा चोरी नहीं हो सकता।
ई- पासपोर्ट बनाना इंडिया सिक्योरिटी प्रेस का काम है। ई- पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट कार्यालय या फिर ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ई- पासपोर्ट से नागरिकों को सुरक्षा और सुविधा दोनों मिलती है और उनका डाटा भी सुरक्षित रहता है। साथ ही पासपोर्ट गुम जाने का खतरा भी नहीं होता।
ई पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink# पर आवेदन करना होगा।
ई-पासपोर्ट का डिजाइन सेंट्रल पासपोर्ट आर्गेनाइजेशन, नासिक और आईआईटी कानपुर ने मिलकर तैयार किया है। इसमें पर्सनल डाटा को डिजिटल इमेज में सुरक्षित करने के लिए एक सिक्योरिटी चिप लगी होती है. ई-पासपोर्ट में यात्री के 30 विजिट को स्टोर किया जा सकेगा।
भारत इंटरनेशनल पासपोर्ट पॉवर की रैंकिंग में 85वें स्थान पर है। पासपोर्ट और वीज़ा जैसे डॉक्यूमेंट बनवाने में कभी बहुत दिन लगते थे लेकिन अब पहले से आसाना हो गया है. पहले जहाँ सभी डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन अधिकारी करते थे अब वो भी घर बैठे डिजिटली हो जाता है। भारत सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए 5 अगस्त 2023 से डिजिलॉकर से वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है।
पासपोर्ट बनाने में कितने लगते हैं पैसे?
पासपोर्ट की अलग अलग 3 कैटेगरी होती हैं जिसके लिए फीस भी अलग अलग होती है. पहली कैटेगरी 15 वर्ष से नीचे, 15-18 वर्ष और तीसरी 18 वर्ष के उपर। तत्काल स्कीम में यदि आप पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको 18 साल से उपर के लिए 3500 रुपये, और उससे नीचे के लिए 4000 रुपये देने होंगे, वही अगर आप नॉर्मल कैटेगरी में पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको 18 वर्ष के लिए 1500 और उससे नीचे के लिए 2000 रुपये देने होते हैं।
पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया में पुलिस वेरिफिकेशन होता है। पुलिस वेरिफिकेशन भी दो तरह के होते हैं, एक पासपोर्ट बनने के पहले और एक उसके बाद। 18 साल तक के बच्चों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन ज़रूरी नहीं होती उनके माता पिता का सही पासपोर्ट होना अनिवार्य है।
यदि वेरिफिकेशन के किसी भी स्तर पर पुलिस आपसे किसी भी प्रकार का वेरिफिकेशन फीस मांगती है तो यह कानून अपराध माना जाता है, किसी भी प्रकार की पुलिस वेरिफिकेशन में फीस नहीं दी जाती। यदि कोई अधिकारी आपसे पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पैसे मांगता है तो आप उसकी शिकायत पासपोर्ट ऑफिस के विजिलेंस यूनिट में कर सकते हैं।
रूचि