प्रीती गुप्ता
8 जनवरी 2023 को हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर रही है। हिमाचल में भाजपा कांग्रेस दो प्रमुख दल है भाजपा इस बार मिशन रिपीट के लिए पूरा जोर लगा रही है क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस स्कोर 68 सीटों में से 21 सीटों पर कांग्रेस में जीत हासिल की थी।
हिमाचल चुनाव की डेट लाइन
- 17 अक्टूबर को हिमाचल चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होगा
- 25 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
- 27 अक्टूबर को स्क्रूटनिंग अर्थात दाखिल किए गए नामांकन की जांच और छंटनी होगी
- 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे
- 12 नवंबर को वोटिंग होगी
- 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी, देर शाम तक रिजल्ट आ जाएगा.
चुनाव आयोग इन मतदाताओं को करेगा सम्मानित
हिमाचल प्रदेश में साल साल ऐसे 1184 मतदाता है जो अपने जीवन में शतक बना चुके हैं. इन मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से ज्यादा है, जो इस बार के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे उन्हें चुनाव आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
वही 1.86 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे और उन्हें चुनाव आयोग द्वारा उन्हें भी एक किट भेंट की जाएगी। 1.82 लाख मतदाता ऐसे हैं जो 80 साल से ज्यादा आयु के हैं।
राज्य में लागू हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता
हिमाचल प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसका अर्थ होता है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग के बनाए गए नियमों का पालन करना. आइए जानते हैं ऐसे कौन से नियम हैं
- सरकार के द्वारा लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जा सकती हैं।
- चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं करना होता है।
- वही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के द्वारा जाति धर्म व क्षेत्र से संबंधित मुद्दे उठाने पर प्रतिबंध होता है।
- चुनाव के दौरान धनबल और बाहुबल का प्रयोग नहीं करना होता है।
- वही इन नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।