शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को दी खुशख़बरी…SATHEE पोर्टल के ज़रिए फ्री में करें परीक्षाओं की तैयारी
आईआईटी जेईई, नीट से लेकर सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सरकार ने SATHEE पोर्टल लांच किया है. SATHEE यानि Self Assessment, Test, and Help for Entrance Exams. इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग से लेकर बैंकिंग, रेलवे और SSC की तैयारी कर सकते हैं. इसमें वीडियो लेक्चर्स होते हैं और मॉक टेस्ट भी आयोजित कराए जाते हैं। आइए जानते हैं कि SATHEE पोर्टल में कितनी भाषाओं में उपलब्ध है.?
नई दिल्ली. शिक्षा मंत्रालय ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए SATHEE पोर्टल लांच किया है. SATHEE पोर्टल में आईआईटी और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स के प्रोफेसरों के वीडियो लेक्चर्स मौजूद हैं.
SATHEE पोर्टल में क्या है ख़ास?
आईआईटी कानपुर के सहयोग से ये पोर्टल तैयार किया गया है. इस ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म को शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी-कानपुर द्वारा लॉन्च किया गया है।
फिलहाल ये पोर्टल चार भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, ओडिया और तेलुगु में उपलब्ध है। जल्द इसे अन्य 13 भाषाओं में शुरू किया जाएगा इस पोर्टल में NCERT के विषयों पर वीडियो लेक्चर्स है। “इसमें कक्षा 11 और [कक्षा] 12 के छात्रों के लिए और बाद में कक्षा 9 और [कक्षा] 10 के छात्रों के लिए रिफ्रेशर कोर्स भी शामिल हैं।
सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि इस पोर्टल के लिए कोई फीस नहीं है. एक तरफ निजी कोचिंग सेंटर और पोर्टल फीस लेते हैं तो वहींं इस पोर्टल में निःशुल्क सामाग्री मौजूद है. ये एक ओपन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है।
गरीब तबके के छात्रों के लिए SATHEE पोर्टल वरदान है. इसमें छात्र अपनी तैयारी को चेक करने के लिए 45-दिन का क्रैश कोर्स कर सकते हैं. इस पोर्टल में छात्रों के लिए लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर्स मौजूद हैं. इसके अलाव छात्रों के सवालों और डाउट्स को क्लियर करने के लिए ऑन-लाइन सेशन भी आयोजित किए जाते हैं।
पोर्टल में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
अब तक साथी पोर्टल में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सीबीएसई के कई स्कूलों के लगभग 5,000 छात्र इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अगर आप इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो https://sathee.prutor.ai/ पर क्लिक करें.
इस पोर्टल में हर हफ्ते मॉक टेस्ट आयोजित किए जाते हैं,. टेस्ट में वैसे ही सवाल होते हैं जैसे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा पूछे जाते हैं. इस पोर्टल में इंजीनियरिंग, मेडिकल से लेकर सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाएं जैसे रेलवे, बैंकिंग और स्टाफ सिलेक्शन कमेटी यानि एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है.