पाकिस्तान के T-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा…इंग्लैंड विश्व कप का खिताबी मुकाबला जीता..!!
नवेंदु शेखर झा
बेन स्टोक्स ने एक बार फिर 2019 विश्व कप फाइनल की तरह शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को T-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया है।
पाकिस्तान हुआ पस्त
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका। मसूद ने सबसे अधिक 38 रन बनाए वहीं कप्तान बाबर आजम ने 32 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। युवा सैम करन ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए। आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट प्राप्त किए, वही बेन स्टोक्स को भी 1 विकेट मिला।
बेन स्टोक्स ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरूआत भी खराब रही। ओपनर एलेक्स हेल्स शुरुआत में ही आउट हो गए। उसके बाद जॉस बटलर और साल्ट ने तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के विकेट गिरने का सिलसिला लागातार जारी रहा।
इसके बाद आलराउंडर बेन स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला. उन्होंने कमाल की बैटिंग की और अंत तक क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने 49 गेंदों में 52 रनों की दमदार पारी खेली जिसमें 5 चौके और 1 छक्के शामिल रहे।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी जोरदार गेंदबाजी की, लेकिन शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के कारण पाकिस्तानी गेंदबाज अंतिम ओवरों में लड़खड़ा गए और दबाव से भरे मुकाबले में परास्त हो गए। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 2 , शाहीन अफरीदी, शादाब और वसीम को भी 1-1 विकेट मिला।
सैम करण बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कमाल की गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर सैम करन को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला साथ ही पूरे टूर्नामेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सैम करन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का भी खिताब दिया गया।