Exit Poll की खुल गई पोल…बीजेपी की स्थिति हुई डांवाडोल…यूपी में हुआ बहुत बड़ा ‘खेल’?
Exit Poll की Exact Poll साबित नहीं हो रहे. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों ने एग्जिट पोल की पोल खोलकर रख दी है. 400 पार का दावा करने वाली बीजेपी को बहुमत के लिए 272 सीटें लानी मुश्किल दिख रही है. यूपी में ज़बरदस्त चुनावी खेल हुआ है. बीजेपी को सबसे अधिक नुकसान यूपी में हुआ है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं रिजल्ट के रुझान?
नई दिल्ली. देश के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आ रहे हैं. रुझानों के मुताबिक एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है.
क्या कहते हैं चुनाव के रुझान?
दोपहर 12 बजे तक के जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक एनडीए को मुश्किल से बहुमत मिल सकता है। एनडीए 295 और इंडी गठबंधन 228 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस बड़े दिनों पर शतक बना रही है. कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं बीजेपी 250 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में बीजेपी को सबसे अधिक नुकसान उत्तर प्रदेश से दिख रहा है. यूपी में बीजेपी 35 सीोटों पर आगे जबकि समाजवादी पार्टी 47 सीटों पर आगे चल रही है.
यूपी में कांग्रेस-सपा को अच्छी ख़ासी बढ़त है। वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को भी बहुत अधिक फायदा मिलता दिख रहा है। वहीं बीजेपी को मध्य प्रदेश में अच्छी ख़बर मिल रही है क्योंकि एमपी में कुल 29 सीटों में से सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
आपको बता दें कि काउंटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। पहले तो पोस्टल बैलट की मतगणना हुई और उसके बाद 8.30 बजे से EVM के नतीजे सामने आ रहे हैं।
इलेक्शन कमीशन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को 236, कांग्रेस को 99, सपा को 34, टीएमसी को 30, डीएमके को 21, टीडीपी को 16, जेडीयू को 14, शिवसेना यूटीबी को 11, एनसीपी शरद पवार को 8, राजद को 5 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 5 सीटें मिल रही हैं। दिल्ली की 7 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे है तो 1 सीट पर गठबंधन आगे चल रही है.
रुझानों से साफ पता चल रहा है कि कांग्रेस वाले इंडिया गठबंधन बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है तो वहीं बीजेपी वाले एनडीए की पर्फॉमेंस उम्मीदों के मुताबिक नहीं है. रुझानों साफ इशारा कर रहे हैं 400 पार वाला नारा बीजेपी के अति-आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर रहा था जो उनके लिए नुकसानदायक साबित हुआ.
वहीं एग्जिट पोल भी फेल हो गए हैं क्योंकि एग्जिट पोल एग्जैट पोल में बदलते हुए दिखाई नहीं दिए. अब देखना होगा कि कांटे की टक्कर वाली इस चुनावी खेल में कौन जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होता है.