2 हजार रुपये के नोट बंद कर रही है सरकार…सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज की पड़ताल
2 हजार रुपये के नोट को लेकर अक्सर सोशल मीडिया में मैसेज वायरल होता रहता है. इसके मुताबिक सरकार इस नोट को बंद करने जा रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया में लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं वहीं वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई क्या है, आइए जानते हैं.
2 हजार रुपये के नोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि सरकार इस नोट को बंद करने जा रही है. इसके बाद सरकारी संस्था प्रेस इंफारमेशन ब्यूरो यानि पीआईबी ने इसकी सच्चाई बताई है.
क्या है वायरल मैसेज?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैसेज कुछ इस प्रकार से है
सरकार 1 अप्रैल 2023 से 2,000 रुपये के नोट बंद करने जा रही है. इसकी जगह आरबीआई 1,000 रुपये के नए नोट लाएगी. अपने 2 हजार के नोट को बैंकों में वापस जमाम करें और 1000 के नए नोट में बदल लें.
अब इस खबर की सच्चाई भारत सरकार के विभाग प्रेस इंफारमेशन ब्यूरो ने इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है.
क्या है वायरल मैसेज का सच?
इस वायरल मैसेज का सच पीआईबी ने बताया है जिसके मुताबिक ये मैसेज पूरी तरह से गलत यानि फेक बताया . पीआईबी के मुताबिक भारत सरकार, वित्त मंत्रालय या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जैसी किसी भी सरकारी संस्थान ने 2 हजार के नोट को बैन या बंद करने की बात नहीं कही है. इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे किसी भी मैसेज या वीडियो में सावधान रहें
कैसे चेक करें सच्चाई?