संस्कृत के बनिए शिक्षक: इस संस्कृत विवि में निकली वैकेंसी…जानिए क्या है योग्यता, कैसे करें अप्लाई?
नई दिल्ली. संस्कृत को समस्त भाषाओं को जननी कहा जाता है. आजकल इस भाषा को पंडिताई और शादी ब्याह कराने तक सीमित कर दिया गया है. आजकल के युवा भी इस भाषा को नहीं पढ़ना चाहते हैं.
संस्कृत में भी अच्छा करियर है बस आपको इस भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने फैकल्टी की वैकेसी निकली है, आइए जानते हैं कि क्या है योग्यता और कैसे करें अप्लाई.?
संस्कृत के असिस्टैंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
किस विषय के लिए निकली वैकेंसी?
असिस्टैंट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में कम से कम मास्टर्स डिग्री और यूजीसी नेट होना चाहिए. व्याकरण, ज्योतिष, साहित्य, प्राचीन इतिहास, धर्मशास्त्र जैसे विषय शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
असिस्टैंट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में कम से कम मास्टर्स डिग्री और यूजीसी नेट होना चाहिए वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही में 8 साल का एक्सपीरियंस और रिसर्च पेपर भी प्रकाशित होने चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑन-लाइन अप्लाई करना होगा. इसके लिए संस्कृत विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट slbsrsv.ac.in पर जाएं.
ऑन लाइन अपलीकेशन फॉर्म भरें, सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर, 2022 है.
ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें