क्रिमिनल्स पर शिकंज़ा: कहां पर अवैध असलहों के साथ 2 हुए गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
रवीन्द्र शुक्ला
फतेहपुर,23 अगस्त. पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन तथा क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में रोकथाम जुर्म जरायम और अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान जारी है.
इसके तहत खखरेरू पुलिस ने टीम के साथ पौली नहर पुलिया के पास से 2 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास असलहा, कारतूस और बिना नम्बर प्लेट की बाइक मिली।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी ?
पुलिस के मुताबिक, पहला आरोपी व्यक्ति का नाम शकील अहमद उर्फ धुन्नी है जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है. वह खागा कोतवाली क्षेत्र के नटडेरा हरदो गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा भी इसी गांव का रहने वाला है. उसका नाम अशरफ है जिसकी उम्र 20 वर्ष है.
बीती रात समय लगभग एक बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम के साथ पौली नहर पुलिया के समीप से देसी तमंचा,जिन्दा कारतूस व मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 178/22 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्ययालय भेज दिया।
खखरेरू थाने के कार्यवाहक प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी दौरान दो आदत देसी तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर एवं मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट सहित बरामद किया गया।