‘फिएस्टा 2024’ का तालकटोरा स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन…शानदार परपॉर्मेंस ने जीत लिया दर्शकों का मन
‘फिएस्टा 2024’ में, ऐड मैड, मोनो एक्टिंग, क्विज़, दलाल स्ट्रीट, जस्ट अ मिनट, बैटल ऑफ बैंड, नुक्कड़ नाटक, शटर क्लब, रंगोली, बीट बॉक्सिंग, मिस्टर एंड मिस फिएस्टा, सोलो डांस, नाच बलिये, ग्राफेस्ट, ग्रुप डांस जैसे 20 प्रकार के ईवेंट हुए जिसमें दिल्ली एन.सी.आर के 30 से अधिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली, 2 मार्च 2024: तालकटोरा स्टेडियम में आईआईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन का दो दिवसीय फेस्ट ‘फिएस्टा 2024’ के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। इस बार “फिएस्टा 2024” का एक अपना अलग ही अंदाज था जहां पंजाबी सिंगर अखिल ने जलवा बिखेरते हुए अपनी मदमस्त आवाज और सुरीले गीतों से उपस्थित युवाओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं भारी संख्या में दर्शकों के उपस्थिती ने कार्यक्रम के उत्साह को दोगुना कर दिया।
“फिएस्टा 2024” आईआईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन की एक रचनात्मक पहल है जो संस्थान के छात्र- छात्राएं के ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत आईआईटीएम की निदेशक डॉ. रचिता राणा, डॉ. मोनिका कुलश्रेष्ठ (निदेशक, आईआईएनटीएम), डॉ. आर के सिंह (निदेशक, आईपीआईटीएम) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रचिता राणा (निदेशक, आईआईटीएम) ने कहा कि संस्कार ही जीवन में सफलता की राह आसान करते हैं। छात्राओं का यह कर्तव्य है कि वह पढ़ाई के साथ संस्कारों को भी अपने जीवन में आत्मसात करें। डॉ. राणा कहा कि रचनात्मकता को आगे बढ़ाने के लिए आईआईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन निरंतर प्रयास करता रहेगा। डॉ मोनिका कुलश्रेष्ठ (निदेशक,आईआईएनटीएम) व डॉ. आर के सिंह (निदेशक, आईपीआईटीएम) ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस बार फिएस्टा 2024 में, ऐड मैड, मोनो एक्टिंग, क्विज़, दलाल स्ट्रीट, जस्ट अ मिनट, बैटल ऑफ बैंड, नुक्कड़ नाटक, शटर क्लब, रंगोली, बीट बॉक्सिंग, मिस्टर एंड मिस फिएस्टा, सोलो डांस, नाच बलिये, ग्राफेस्ट, ग्रुप डांस जैसे 20 प्रकार के ईवेंट हुए जिसमें दिल्ली एन.सी.आर के 30 से अधिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित “फिएस्टा 2024” में 2 मार्च को सुबह 09 बजे से दर्शकों के आने का जो सिलसिला शुरु हुआ वो दोपहर तक चलता रहा। कार्यक्रम के अंत में “फिएस्टा 2024” के ग्रैंड फिनाले के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर आईआईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के सभी शिक्षक, छात्र-छत्राएं व स्टाफ मौजूद रहे।