ईशा ख़ान
फिनलैंड की पीएम सना मारिन दुनिया की सबसे युवा महिला प्रधानमंत्री हैं. हाल ही में उनका डांस और ड्रिंक करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद फिनलैंड के विपक्षी दलों ने उनका ड्रग टेस्ट कराने की मांग की थी, इस ड्रग टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद भी विवाद थमा नहीं है, उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है ऐसे में सवाल उठता है क्या पीएम की कोई पर्सनल लाइफ नहीं होती क्या पीएम आम लोगों की तरह पार्टी नहीं कर सकता है, आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
क्या है मामला?
दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड के पीएम को खुश होने का अधिकार है या नहीं, अब इस पर देश दुनिया के लोगोंं की राय बंटी हुई नज़र आ रही है. हाल ही में सना का अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसके बाद वह विवादों में आ गईं.
वीडियो से बवाल मच गया है दरअसल इस वीडियो में सना शराब के नशे में अपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं इस वीडियो के लीक होने के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कई लोग समर्थन भी कर रहे हैं. उनके समर्थकों का कहना है कि वह पीएम के साथ साथ देश की एक युवा नागरिक हैं, उनकी भी अपनी पर्सनल लाइफ है ऐसे में आम लोगों की तरह अगर वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी में डांस करने में तो इसमें क्या बुराई है?
सना ने आरोपों पर दी सफाई
वहीं इस पूरे विवाद पर सना मारिन ने कहा कि उनकी भी एक पारिवारिक और निजी जिंदगी है। ये बहुत गलत बात है कि मेरे पार्टी के प्राइवेट पलों को सार्वजनिक कर दिया गया।
उन्होंने कहा “मैंने पार्टी में अल्कोहल के अलावा किसी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया मैंने डांस किया, गाया व पार्टी की। और वह काम किए जो पूरी तरह से कानूनी है मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।”
दुनिया का सबसे खुशहाल देश है फिनलैंड
वर्ल्ड हैपीनेस इंडेक्स में दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में फिनलैंड पहले स्थान पर है. इसके बाद डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और नीदरलैंड का नाम आता है. ऐसे देश में पीएम को भी खुश रहने का अधिकार है.