बच्चों को बचाओ: रूस के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग,11 बच्चों समेत 15 लोग मारे गए, 25 घायल
एजेंसियां
गोलीबारी की घटना इजेव्स्क के स्कूल नंबर 88 में हुई। इसका एक वीडियो जारी किया गया है वीडियो में स्कूल की कक्षा में फर्नीचर और पेपर बिखरे हुए हैं. और फर्श पर काला कपड़ा पहने मृत हमलावर पड़ा है।
हमलावर दो पिस्टल और गोला बारूद से लैस था। हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन रुस की सरकार इसे आतंकी घटना से जोड़कर देख रही है. रूस की जांच एजेंसिया इस घटना की जांच में जुट गई हैं. घटना के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया।
पहले भी हुई हैं स्कूल में फायरिंग
रूस में हाल में स्कूल फायरिग की कई घटनाएं सामने आई हैं। मई, 2021 में एक किशोर ने कजान शहर के एक स्कूल में 7 बच्चों समेत 9 लोगों की हत्या कर दी थी।
इसी तरह अप्रैल, 2022 में एक बंदूकधारी ने मध्य उलीयानोव्स्क क्षेत्र के नर्सरी स्कूल में घुसकर दो बच्चों व एक टीचर की हत्या कर दी थी।
एक तरफ रूस यूक्रेन के साथ पिछले 2 महीने से युद्ध कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रूस अपने ही बच्चों को नहीं बचा पा रहा है.