मोदी सरकार के बजट में मिली-जुली प्रतिक्रिया…जानिए क्या हुआ सस्ता…क्या हुआ महंगा?
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में टैक्स पेयर्स को राहत मिली है तो बिहार-आंध्र प्रदेश को बड़ी मदद मिली है. छात्रों के लिए 3% ब्याज दर पर होमलोन मिलेगा तो वहीं बड़ी कंपनियों में 5 हज़ार प्रति माह की पेड इंटर्नशिप भी मिलेगी. बहुत कुछ मंहगा और सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं कि पीएम से लेकर विपक्षी नेताओं ने क्या कहा
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. इस बार के बजट को विकसित भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सरकार की 9 बड़ी प्राथमिकताएं हैं। इनमें कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान और युवाओं पर फोकस किया गया है।
क्या हुआ सस्ता
बजट में सीमा शुल्क में कटौती की बात कही गई है. इस घोषणा के बाद सोना, चांदी, मोबाइल फोन, कुछ कैंसर की दवाएं और इससे संबंधित उपकरण भी सस्ते होने की उम्मीद है। इसके अलावा सभी प्रकार की प्राकृतिक रेत, क्वार्ट्ज ,महत्वपूर्ण खनिज, लिथियम कार्बोनेट, लिथियम ऑक्साइड और हाइड्रॉक्साइड, पोटैशियम के नाइट्रेट -इस्पात क्षेत्र में फेरो निकेल तथा ब्लिस्टर कॉपर – कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र में ‘स्पैन्डेक्स यार्न’ के निर्माण में उपयोग होने वालो मेथिलीन डाइफेनिल डाइ-आइसोसाइनेट (एमडीआई) भी सस्ता हुआ है.
क्या होगा महंगा
– पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) फ्लेक्स फिल्में (जिन्हें पीवीसी फ्लेक्स बैनर या पीवीसी फ्लेक्स शीट भी कहा जाता है) -बड़ी छतरियां
-प्रयोगशाला रसायन
-सौर सेल या सौर मॉड्यूल के निर्माण के लिए सौर ग्लास सौर सेल या सौर मॉड्यूल के निर्माण के लिए टिनयुक्त तांबा इंटरकनेक्ट महंगा हुआ है.
बजट की बड़ी बातें
पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है. इसके तहत छात्रों को बड़ी कंपनियों में पेड इंटर्नशिप दी जाएगी. इंटर्नशिप के दौरान प्रति माह 5 हज़ार रुपए दिए जाएंगे
टैक्स पेयर्स को राहत मिली है. 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं मिलेगा. 3 से 7 लाख तक 5 प्रतिशत, 7 से 10 तक 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख तक 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख तक 20 प्रतिशत और 15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा. इसके अलावा नयी कर व्यवस्था में मानक कटौती 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये की गई।
बिहार को 58.9 हजार करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ की मदद दी जाएगी। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम बनाई गई है। बिहार में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनेगा। नालंदा विश्वविद्यालय को पर्यटन केंद्र बनाने का वायदा किया गया है.
पीएम मोदी ने बजट पर क्या कहा
पीएम मोदी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘यह नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल (कौशल) को नयी गति मिलेगी। यह मध्यम वर्ग को नयी ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है।’’ पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ नौजवानों को इंटेंसिव (प्रोत्साहन) की योजनाएं, इससे गांव के गरीब युवाओं को देश की शीर्ष कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा, उनके सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। हमें हर शहर, हर गांव में घर-घर उद्यमी बनाना है।’’
बिना गारंटी मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रुपए बढ़ाए जाने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इससे छोटे कारोबारियों विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़़े, आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा।
विपक्षी नेताओं ने बजट पर क्या कहा
विपक्षी दलों ने सरकार के इस बजट पर कहा कि ये ‘कॉपी-पेस्ट’ और ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है. कांग्रेस के न्याय पत्र में जो घोषणाएं की गई थी उन्हीं को कॉपी करके बजट बनाया गया था.
विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने कहा कि बजट में नौजवानों, किसानों और महिलाओं के लिए कुछ खास नहीं है. मंहगाई रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं वहीं एक बड़ा आरोप विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लगाए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बजट में बंंगाल की अनदेखी की गई है।
कांग्रेस के पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि सीतारमण का बजट भाषण दिखावे पर ज्यादा केंद्रित रहा है तथा केंद्र सरकार ने 10 साल तक इनकार करने के बाद स्वीकार किया है कि बेरोजगारी राष्ट्रीय संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।