ऐश्वर्या जौहरी
दिल्ली समेत अन्य कई स्थानों पर कई कॉल सेंटरों पर भी छापेमारी की गई। पुलिस के मुताबिक ये कॉल सेंटर राष्ट्रीय राजधानी के अलावा देश के अन्य स्थानों से भी ठगी का काम कर रहे थे।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद के अनुसार इस धोखाधड़ी के तार दुबई, चीन और कंबोडिया से जुड़े हैं और अब यह पूरे भारत में फैल चुके हैं।
हैदराबाद के एक व्यक्ति ने एक निवेश ऐप में 1.6 लाख रुपये लगाए इसमें उसका दोगुना फायदे का भरोसा दिया गया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वह ठगी का शिकार हो गया.
इसके बाद उसने इसकी शिकायत साइबर पुलिस में की. साइबर सेल ने जांच की तो पता चला कि चीन में स्थित इस ऐप को चलाने वाले लोगों की पूरी एक चेन है तो प्रॉपर प्लानिंग के साथ साइबर फ्रॉड करते हैं.
हैदराबाद पुलिस ने किया खुलासा
हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का खुलासा किया है. इस रैकेट के 10 सदस्यों को पकड़ा गया है जिसमें कि 2 चीन के नागरिक हैं.
इस रैकेट ने अब तक ऐप के माध्यम से 903 करोड़ रुपये की ठगी है. ये राशि निवेश के नाम पर जुटाई गई है.
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त आनंद ने बताया कि “साइबर क्राइम विंग ने 903 करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग का संबंध कंबोडिया, दुबई और चीन से है। इन अपराधियों ने फर्जी निवेश ऐप के जरिए भोले-भाले निवेशकों को बहकाकर करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की है। ”
दिल्ली में भी हुई छापेमारी
हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली, एनसीआर में कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कई कॉल सेंटरों पर निवेश कंपनियों के नेटवर्क को तोड़ा गया.
ये नेटवर्क लोगों को कमीशन का लालच देता है. फिर उनके बैंक खातों का उपयोग कर मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए निवेशकों को ठग रहे थे।
साइबर ठगी से कैसे बचें?
- सबसे पहले तो किसी लालच में न आएं. किसी भी स्कीम्स में बिना जाने पहचाने पैसे न लगाएं.
- किसी भी मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी तरह का वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी शेयर न करें
- किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने वॉट्स एप ग्रुप में न जोड़े. इसके लिए अपने वॉट्स अप की प्राइवेसी सेटिंग को बदलें और मैसेज द्वारा आने वाले किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
- किसी भी निवेश या लोन ऐप को डाउनलोड न करें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर साइबर सिक्योरिटी सेल से संपर्क करें. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं.