Freeview: सनी देओल की अपकमिंग मूवी ‘चुप’ को फ्री में देखिए, इतने शहरों के थिएटर्स में इस दिन फ्री में देखिए ये फिल्म
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म चुप 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए फ्रीव्यु की स्ट्रैटजी अपनाई गई है.
फ्री पब्लिक स्क्रीनिंग की अनाउंसमेंट
इस मौके पर ‘चुप’ फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले ही फ्री पब्लिक स्क्रीनिंग की अनाउंसमेंट की है. सनी देओल के फैंस इस मूवी को फ्री स्क्रीनिंग के दौरान देख सकते हैं.
इसमें कहा गया है कि आम लोग इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं। ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए होगा। एक्टर दुलकर सलमान और फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए ये अनाउंसमेंट की है.
क्या है फ्री पब्लिक स्क्रीनिंग का प्रोसेस?
चुप फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग 11 शहरों में होगी. ये शहर हैं मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, कोच्ची, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई.
फिल्म की स्क्रीनिंग बुकिंग 19 सितंबर को 12 बजे से शुरू हो गई। 18 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले लोग इस स्क्रीनिंग के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
एक यूजर आईडी से केवल 2 टिकट ही बुक होंगे। ये बुकिंग ‘बुक माय शो’ के जरिए होंगे। इसके बाद आप चुप की फ्री स्क्रीनिंग 22 सितंबर को यानि फिल्म रिलीज के एक दिन देख सकते हैं।
सनी देओल और दुलकर सलमान स्टार फिल्म चुप का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. ये फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।
कैसा है चुप का ट्रेलर: रिव्यु पढ़िए
https://www.youngtarangnews.com/r-balki-upcoming-movie-chup-release-date-announced/
फिल्म में सनी देओल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं बताया जा रहा है कि दुलकर सलमान महान फिल्मकार गुरुदत्त के रोल में है।
इस फिल्म के डॉयरेक्टर आर बाल्की है जिन्होंने पा, चीनी कम जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं.
नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 75 रु. में देखिए फिल्म
23 सितंबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर आप इस फिल्म को भी 75 रुपए में देश के किसी भी सिनेमा हाल में देख सकते हैं।