G-20 समिट का विदेशी मेहमानों के भव्य स्वागत के साथ आगाज…जानें पीएम मोदी की बाइडेन के साथ कैसी रही मुलाक़ात ?
G-20 समिट का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन समेत कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने जो बाइडेन की मुलाकात के बाद क्या कहा?
G-20 समिट का भव्य और दिव्य आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा है. इसमें भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई देशों के प्रमुख दिल्ली पहुंच चुके हैं.
विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत
एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ. अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन का राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहला आधिकारिक भारत दौरा. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जो बाइडेन को एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया
इसके बाद जो बाइडेन ने पीएम मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग गए जहां भारत-अमेरिका के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और प्रेसीडेंट जो बाइडेन के बीच जो मीटिंग में उसमें आपसी रक्षा सहयोग, काउंटर टेररिज्म, साइबर सुरक्षा सहयोग, व्यापार और आर्थिक संबंध, अंतरिक्ष सहयोग, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग, और तकनीकि साझा करने पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई. पीएम मोदी ने इस मीटिंग को सफल बताया
बाइडेन के साथ बैठक, पूरी तरह रही सार्थक-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मीटिंग के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन का स्वागत करके बेहद खुशी हुई. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हमने कई विषयों पर बातचीत की जो भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करेगी. दोनों देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे. दोनों देशों की मजबूत दोस्ती विश्व कल्याण की दिशा में बड़ी भूमिका निभाएगी.
भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान में क्या कहा गया?
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने भारत की जी20 अध्यक्षता की खूब सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक मुद्दों के समाधान में जीृ-20 का मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
दोनों नेताओं यानि मोदी और बाइडन ने विश्वास जताया कि इस शिखर सम्मेलन के नतीजे दोनों देशों के साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा दोनों देशों आपकी रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने पर काम करेंगे.
दोनों देश स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले हिंद-प्रशांत के समर्थन में क्वाड के महत्व को दोहराया और हम सब मिलकर आतंकवाद जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान करेंगे ।
एजेंसियां