G-20 समिट के सफल आयोजन की दुनिया भर में हुई चर्चा…जानें इस बड़े आयोजन में हो गया कितना खर्चा?
G-20 समिट का सफल आयोजन हो चुका है. पूरी दुनिया में इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की चर्चा हुई. इसके भव्य आयोजन में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. आइए जानते हैं कि इस आयोजन में कुल कितने करोड़ रुपए खर्च हुए
नई दिल्ली. G-20 समिट का सफल आयोजन हो चुका है. पूरी दुनिया में इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की चर्चा हुई. इसके भव्य आयोजन में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी तभी इसमें करोड़ों रुपए का खर्चा हुआ है.
G-20 के आयोजन में कितना हुआ खर्चा
G-20 एक बहुत बड़ा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे कार्यक्रम के आयोजन में कितना खर्चा हुआ ये एक बड़ा सवाल है. दरअसल खर्चे को 12 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है।
इनमें से सबसे ज्यादा सुरक्षा, साज-सज्जा, ब्रांडिंग और आयोजन स्थल के निर्माण पर करोड़ो रुपए खर्च हुए है, केंद्र सरकार के अलग अलग मंत्रालयों, दिल्ली सरकार के अलग अलग विभाग जैसे दिल्ली विकास प्राधिकरण यानि DDA और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानि NDMC ने भी बहुत पैसे खर्च किए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत व्यापार संवर्धन संगठन यानि ITPO, सैन्य इंजीनियर सेवा, दिल्ली पुलिस, NDMC और DDA ने कुल खर्चे का लगभग 98 प्रतिशत खर्च किया है।
सूत्रों के मुताबिक ITPO ने लगभग 3,600 करोड़, वहीं दिल्ली पुलिस ने 340 करोड़, NDMC ने 60 करोड़, दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग यानि पीडब्लुडी ने लगभग 45 करोड़, केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्रालय ने 26 करोड़, DDA ने 18 करोड़, दिल्ली सरकार के वन विभाग ने 16 करोड़ और दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
G-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस जैसे कई बड़े देशों के प्रमुख आए थे जिनकी सुरक्षा व्यवस्था में भी करोड़ों खर्च हुए. सम्मेलन के दौरान इन सभी विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में 5,000 CCTV कैमरे, 50,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, डॉग स्क्वॉड, स्पेशल कमांडो, हिट के जवान और स्नाइपर्स की तैनात किए गए थे.
इसके अलावा दिल्ली की साज-सज्जा पर भी लाखों रुपए खर्च किए गए हैं. मेहमानों के रास्तों में वहां रंग-बिरंगे फूलों वाले 6.75 लाख पौधे लगाए गए थे वहीं राजघाट परिसर में 115 फीट का भारतीय ध्वज लगाया गया है.
भारत की G-20 अध्यक्षता को समर्पित एक पार्क भी बनाया गया है, जिसमें 20 स्तंभ बनाए गए हैं। इनमें से हर एक स्तंभ पर G-20 के सदस्य देश का झंडा लगाया गया है। इन सबमें लाखों रुपए खर्च हुए हैं.
भारत मंडपम के निर्माण में हुआ सबसे अधिक खर्चा
G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत मंडपम में हुआ जिसके निर्माण, शिल्पकारी और सजावट में ही 2700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. भारत मंडपम लगभग 123 एकड़ में फैला है जिसमें प्रदर्शनी हॉल, VIP लाउंज एरिया, कान्फ्रेंस सेंटर, कनवेंशन सेंटर, एम्फीथिएटर बनाए गए हैं. इन सभी जगह पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई जिसमें बहुत खर्चा हुआ.
भारत मंडपम के एक फ्लोर में एक साथ 7,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पीएम मोदी ने इसी साल 26 जुलाई को ‘भारत मंडपम’ उद्धाटन किया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आयोजन में सारे खर्चों को मिलाकर लगभग 4 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
एजेंसियां