खेल-खिलाड़ी
गोल्ड मेडल जीतने वाली नेत्रहीन महिला क्रिकेटर्स ने बढ़ाया देश का मान…जानें स्मृति ईरानी ने कैसे किया खिलाड़ियों का सम्मान
IBSA यानि इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर नेत्रहीन महिला क्रिकेटर्स ने देश का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी से लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने क्या कहा, आइए जानते हैं.
नई दिल्ली। बर्मिंघम में इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने देश का नाम रोशन किया है.
बर्मिंघम में आयोजित इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स में ब्लाइंड वीमेन क्रिकेट की शुरुआत हुई। यह विश्व खेलों का पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया।
पीएम मोदी ने की तारीफ
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम के शानदर प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने भी तारीफ की. इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर गोल्ड मेडल जीता. इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे टीम को बधाई देते हुए कहा कि देश को इन महिला खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व है। वे सही मायनों में ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एंबेसडर हैं।’
स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित
टीम के स्वदेश वापसी पर क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के अधिकारियों का भी जोरदार स्वागत किया गया।
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम का स्वागत और सम्मान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी किया. उन्होंने कहा कि “भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने साबित कर दिया है कि भारत की बेटियां विश्व स्तर पर अमिट छाप छोड़ सकती हैं। पूरे देश की ओर से टीम को बधाई ।