एजेंसी
गोंदिया. महाराष्ट्र के गोंदिया के पास ट्रेन हादसा हुआ है. ये हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ. यहां पर एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी. इससे पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के मारे जाने की ख़बर नहीं है लेकिन इसमें 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ये हादसा पैंसेजर ट्रेन की एक बोगी के पटरी में उतरने के कारण हुआ. हादसे का कारण सिग्नल नहीं मिलना भी बताया जा रहा है। जब हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन में सवार यात्री सो रहे थे। टक्कर होते ही हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से उतर गए।
हादसे के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित
इस हादसे के कारण उस रूट पर लगभग 3 घंटे बाद रेल यातायात प्रभावित रहा. रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा हुआ। जो पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी, वो सुबह 5.24 बजे रवाना हुई और सुबह 5.44 बजे गोंदिया पहुंची। सुबह 5.45 बजे तक ट्रैफिक बहाल किया गया।