स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आई खुशखबरी…अब बिना डाटा के चलाएं व्हाट्सऐप…जानिए कैसे..?
रूचि कुमारी
व्हाट्सएप आज कल सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है, यही नहीं यह हर वर्ग के लोगों में प्रसिद्ध एप भी है। व्हाट्सएप सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफार्म है जिसे लाखो हजारों करोड़ लोग जुड़े हुए हैं, लोग इस प्लेटफार्म को बातचीत करने के लिए फोटोस भी वीडियो शेयर करने के लिए स्टोरी लगाने के लिए उपयोग करते हैं | लेकिन जब भी या तो इंटरनेट ब्लॉक हो जाए या व्हाट्सएप ही ब्लॉक हो जाए तो लोगों को कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |
व्हाट्सएप का नया फीचर हुआ लांच
व्हाट्सएप ने हाल ही में एक ऐसे proxy फीचर को ऐड किया है इसके इस्तेमाल के बाद अब लोगों को इंटरनेट ब्लॉक होने के बाद भी व्हाट्सएप ऑपरेट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी इस फीचर को इसी लिए बनाया गया है ताकि हमारी जिंदगी में व्हाट्सऐप और बदलाव ला सके ।
क्या है यह व्हाट्सएप का नया Proxy फीचर ?
व्हाट्सएप में एक ऐसे प्रोक्सी फीचर को ऐड किया जिसके इस्तेमाल से इंटरनेट ब्लॉक होने के बावजूद भी लोग व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं | साथ में ही अगर कभी व्हाट्सएप को ही ब्लॉक कर दिया जाए तभी भी लोग इस फीचर के इस्तेमाल से व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं. उन्हें किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा |
क्या नए फीचर से आपकी प्राइवेसी पर है कोई खतरा ?
अगर आप को आशंका है कि इस फीचर का इस्तेमाल से आपके प्राइवेसी को खतरा हो सकता है तो आप निश्चिंत हो जाएं क्योंकि व्हाट्सएप ने खुद ही कहा है कि इस फीचर के इस्तेमाल से आपके प्राइवेसी और सिक्योरिटी का कोई खता नहीं होगा|
WhatsApp ने अपने ब्लॉग में साफतौर पर बताया है कि ऐसी स्थिति में जब आप वॉट्सऐप को सीधे तौर पर उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तब आपके पास लोगों को सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से संवाद करने में मदद करने के लिए समर्पित स्वयंसेवकों और संगठनों द्वारा स्थापित प्रॉक्सी सर्वर जरिए ऐप से कनेक्ट का ऑप्शन रहेगा.
व्हाट्सएप में कैसे सेट करें proxy सर्वर?
व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी आई है कि आप पोर्ट 80,443 या 5222 वाले सरवर का उपयोग करके आप प्रॉक्सीस सेट कर सकते हैं | स्प्रोक्सी को सेट करने के लिए आपको डोमेन या सब्डोमेन की जरूरत पड़ेगी |
व्हाट्सएप ने स्वयंसेवकों का या संगठनों को तरीका भी बताया है जिससे वह यूजर्स के लिए प्रॉक्सीस सेट कर सकते हैं | लेकिन इसे कोई क्रिएट नहीं कर सकता | संगठनों के पास एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसे कम से कम वेबसाइट बनाने की तो जानकारी हो |
व्हाट्सएप यूज़र्स को होगा फायदा
हमने पहले भी देखा है कि कभी व्हाट्सएप बंद हो जाता है तो लोगों बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक समय जब सोशल मीडिया का हर एकप्लेटफार्म बंद हो चुका था तब लोग एकदम बेचैन हो गए थे.
इस फीचर के आने के बाद अगर भविष्य में कभी ऐसा समय आया कि फिर से वही कठिनाई आ रही तो इस फीचर के आने के बाद लोगों को बहुत राहत मिलेगी लोग इस फीचर्स की मदद से अपने जरूरी काम भी निपटा सकेंगे उस वक्त में लोग एक दूसरे का हालचाल भी जान सकते हैं | कुल मिलाकर इस नए फीचर्स से व्हाट्सएप यूज़र्स को बहुत फायदा होगा.