ऐश्वर्या जौहरी
भारतीयों के लिए खास तौर पर पंजाब में रहने वालों को कनाडा बहुत पसंद आता है. बहुत से भारतीय लोग कनाडा में रहते भी हैं पर आजकल भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि कनाडा में भारतीय लोगों के खिलाफ लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसके देखते हुए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने एजवायजरी जारी की है आइए जाने हैं कि इस एडवायजरी में क्या कहा गया है?
कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की चिंता बढ़ती जा रही है. इसलिए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों ,स्टूडेंट्स और कनाडा जाने वाले टूरिस्ट से जरूरी सावधानी और सतर्क रहने की सलाह दी है।
विदेश मंत्रालय की एडवायजरी-
कनाडा में पिछले दिनों भारतीयों के खिलाफ नफरती अपराधों और हिंसा में तेजी से वृद्धि हुई है। हाल ही में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद भारत सरकार की ओर से कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर एडवाइजारी जारी की है।
कनाडा में रह रहे भारतीयों से अधिक सतर्क रहने को कहा गया है। एडवायजरी में यह भी कहा गया है कि कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिक और छात्र madad. gov.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि उनसे संपर्क किया जा सके और उनकी मदद की जा सके।
ओंटारियो में भारतीय छात्र की मौत-कनाडा के ओंटारियो में चली गोलीबारी में एक भारतीय छात्र घायल हुआ जिसकी पहचान सतविंदर के रूप में हुई है की हेमिल्टन सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की भी जान चली गई।
कनाडा सरकार से जताई नाराजगी
उधर भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर कनाडा सरकार से नाराजगी जताई. विदेश मंत्रालय और कनाडा उच्चायोग व वाणिज्य दूतावास ने इन घटनाओं को कनाडा के अधिकारियों के साथ उठाया है.
भारतीयों के प्रति हो रहे अपराध को तत्काल रोकने की मांग की है और मामले की जल्द से जल्द जाँच करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।