हैदराबाद. बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के मज़हबी उन्माद फैलाने वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है. उन पर आरोप है कि उन्होंने पैगम्बर को लेकर विवादित बयान दिया.
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ जारी अपने बयान में पैंगम्बर साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी की है. इससे मुस्लिम समुदाय के लोग भड़के हुए हैं. बहुत से मुस्लिम लोग टी राजा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन पर अड़े हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी विधायक को हिरासत में ले लिया है.
हैदराबाद में हंगामा
हैदराबाद के कई इलाकों में मुस्लिमों ने ज़ोरदार हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए गए वहीं इस मामले में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय बांदी को आरोपी विधायक का समर्थन करने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
तेलंगाना कांग्रेस नेता राशिद खान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर टी राजा के खिलाफ एक दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो कानून हाथ में लेंगे. अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
विवादित बयान पर दी सफाई
पुलिस हिरासत में लिए जाने से पहले टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी करके अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि पैंगबर का कोई अपमान नहीं किया लेकिन वे क्यों हमारे आराध्य सीता-राम का अपमान करते हैं?
फारूकी ने हमारे भगवान का अपमान किया. हर एक्शन का रिएक्शन होता है. टी राजा सिंह के समर्थन में तेलंगाना बीजेपी ने भी प्रदर्शन किया. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष संजय बांदी को भी हिरासत में लिया जा चुका है.
औवैसी भी भड़के
वहीं इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी गुस्से का इज़हार किया है उन्होंने बीजेपी पर संविधान को संकट में डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के बयान की निंदा की है. असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा कि इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया है बीजेपी, पैगंबर मोहम्मद और मुस्लिमों से नफरत करती है.
देश का संविधान सभी धर्मों को सम्मान देता है, तो कुछ इधर के और कुछ उधर के लोग क्यों एक दूसरे के धर्म का अपमान करते हैं क्यों समाज का माहौल ख़राब करने की कोशिश करते हैं? ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई ज़रुरी है तभी संविधान बचेगा तभी देश बचेगा.