“हिम्मत प्लस” ऐप सफर कर रही महिलाओं को प्रदान करेगा सुरक्षा…जानिए ये ऐप कैसे करेगा आपकी रक्षा?
"हिम्मत प्लस" एप दिल्ली पुलिस ने तैयार किया है. उबर के साथ मिलकर कैब में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब हाईटेक इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल ऐप ‘हिम्मत प्लस’ के नाम से लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस ऐप की खासियत
‘हिम्मत प्लस’ से महिलाओं को मिलेगी हिम्मत
दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए मजबूती से काम कर रही है। तकनीक के इस्तेमाल से दिल्ली पुलिस आपातकालीन स्थिति में तेजी से कार्रवाई करेगी। इस ऐप के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को संदेश भेजा जा सकता है जिससे उस कार या कैब की वास्तविक लोकेशन पता चलेगा.
फिर तत्काल उस इलाके की पीसीआर वैन को भेजा जाएगा जो उस महिला की मदद करेगा. स्मार्टफोन पर इस्तेमाल होने वाले इस एप के जरिए दिल्ली पुलिस कंट्रोल रुम से आजानी से जुड़ा जा सकेगा।
क्या है “हिम्मत प्लस” ऐप की खासियत ?
इस एप की खासियत ये है कि इसके जरिए यूजर 30 सेकेंड में यूजर ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेगा। एप्लीकेशन में एक पॉवर बटन है जिसे एक फिक्स टाइम तक दबाए रखने से ये एप एक्टिव हो जाएगा.
इसके बाद आप की लोकेशन पुलिस कंट्रोल रुम तक पहुंचा देगा। लोकेशन कंट्रोल रूम तक पहुंचने के बाद इलाके की पुलिस अलर्ट हो जाएगी। अगर आपको उस वक्त ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की जरुरत पड़ती है तो एप की मदद से उसे भी आसानी से किया जा सकता है।
कैसे डाउनलोड करें “हिम्मत प्लस” ऐप?
सभी लड़कियों या महिलाओं को इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि ये आपको सुरक्षा प्रदान करता है और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।
यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर से यह एप आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप एंड्राइड और ios दोनों तरह के फ़ोन पर उपलब्ध है ।
डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए आपको अपना नाम, पता ,फ़ोन नंबर आदि जानकारी देना है इसके अलावा आपके परिचित और विश्वसनीय दो लोगों के मोबाइल नंबर भी देना है।
संकट के समय ये ऐप कैसे करेगा मदद?
जैसे ही आपको किसी तरह का खतरा लगता है तो आप अपने मोबाइल फोन पर हिम्मत प्ल ऐप ओपेन कीजिए, ऐसा करते ही स्क्रीन पर sos का आप्शन आता है. इस पर क्लिक करते ही पुलिस और आपके चुने हुए करीबी लोगों को अलर्ट मेसेज मिल जाएगा।
इसके बाद संबंधित इलाके की पुलिस की पीसीआर वैन आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगी. इसके साथ-साथ sos बटन दबाते ही आपके फ़ोन से वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा जो जांच में मदद करेगी.