कर्ज का मर्ज: ज़िंदगी में खुशी चाहिए पूरी….तो लोन लेने से ऐसे बनाएं दूरी..!!
ऐश्वर्या जौहरी
बहुत से बैंक, फायनेंस कंपनियां, लोन ऐप्स हमारी हर छोटी-छोटी जरूरत के लिए लोन देने को तैयार रहते हैं. लोग भी गैर ज़रूरी वस्तुओं के लिए लोन ले लेते हैं फिर कर्ज के बोझ के तले दब जाते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट के मुताबिक आवश्यक आवश्यकता होने पर ही लोन लेना चाहिए जैसे होम लोन, एजुकेशन लोन क्योंकि इससे आपकी नेटवर्थ बढ़ती है वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड लोन और कंज्यूमेबल लोन लेने से बचना चाहिए. अत्यधिक ज़रूरी होने पर ही ये लोन लें
कैसे कम करें लोन का बोझ?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक कर्ज का बोझ कम करने के लिए इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1. आपकी सैलरी के मुकाबले EMI अधिकतम 40 फीसदी तक होनी चाहिए. मतलब, आपकी इनकम अगर 50 हजार रुपए मंथली है तो हर महीने की ईएमआई 20 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर इससे ज्यादा आपकी ईएमआई आ रही है तो नया लोन लेने से हर हाल में बचें.
अगर आपकी इनकम बढ़ती है तो जरूरत के हिसाब से लोन बढ़ा सकते हैं लेकिन किसी भी दशा में लोन चुकाने की रकम आपकी सैलरी से 40फीसदी से कम ही होनी चाहिए
2. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का प्रयोग न करें. क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से प्रयोग करें क्योंकि ज़रूरत से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो लोन बढ़ेगा क्योंकि इसमें रेट ऑफ इंट्रेस्ट बहुत ज्यादा होता है.
कई लोगों के पास कई क्रेडिट कार्ड्स होते हैं इससे उनका खर्च भी बढ़ जाता है क्योंकि बिल तो सारे क्रेडिट कार्ड का देना ही पड़ता है ऐसे में एक से अधिक क्रेडिट कार्ड नहीं रखें और कम से कम क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें. क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से भी बचें क्योंकि इसमें बहुत अधिक ब्याज लगता है.
3. आपकी मंथली EMI हो या फिर क्रेडिट कार्ड का बिल, उनका समय से भुगतान करें नहीं तो अधिक ब्याज लगता है तो कर्ज का बोझ बढ़ेगा साथ ही इसका आपके सिबिल स्कोर पर भी असर पड़ता है.
4. प्राइवेट नौकरी में पूरी तरह जॉब सिक्योरिटी नहीं होती है इसलिए हर महीने अपनी सैलरी का कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सा इमरजेंसी फंड के लिए रखें. इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में FD या RD अकाउंट खुलवा सकते हैं.
5. अपने इंकम सोर्सेज बढ़ाइए. पैसे से पैसे बनाइए इसके लिए पैसों को सही जगह निवेश कीजिए. लंबे समय तक म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है. इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से होमवर्क कर लें, किसी भी तरह के चाइनीज ऐप या पैसा दोगुना करने वाली संस्थाओं में पैसा निवेश नहीं करें.
ध्यान रहे कि आपने कितना पैसा कमाया ये मायने नहीं रखता, बल्कि कितना पैसा बचाया ये मायने रखता है. पैसा तभी बचेगा जब आप पर लोन का कर्ज नहीं होगा इसलिए लोन लेने से बचना चाहिए.