होली में ट्रेन का कंफर्म टिकट न मिलने से मत हों परेशान…IRCTC के इस फीचर से कंफर्म टिकट मिलना हुआ आसान
होली जैसे बड़े त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं जब घर जाने के लिए ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिलती, लेकिन अगर आपको कंफर्म टिकट चाहिए तो आपको IRCTC के किस फीचर का प्रयोग करना चाहिए, आइए जानते हैं
अनुज सिंह
होली जैसे त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में टिकट को लेकर बहुत मारा-मारी रहती है. हलांकि लोग एडवांस में टिकट बुक करते हैं फिर भी ज्यादातर लोगों को कंफर्म टिकट मिलता ही नहीं है |
तत्काल कोटे में भी नहीं मिलता कंफर्म टिकट
घर से दूर बाहर कमा रहे लोग खास कर होली में तो जरूर घर जाते हैं | तत्काल बुकिंग लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उसमें कंफर्म टिकट मिलने की पूरे चांस होते हैं लेकिन इस वक्त कुछ ही सेकंड में तत्काल बुकिंग का कोटा पूरा हो जा रहा है जिससे कई सारे लोग निराश हैं | लोग सोच में पड़ गए कहीं घर जाने की उम्मीदों पर पानी ना फिर जाए |
IRCTC के इस फीचर से मिलेगा कंफर्म टिकट
घर जाने की उम्मीद IRCTC ने बरकरार रखा है | IRCTC ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिससे लोग आसानी से अपना कंफर्म टिकट पा सकते हैं | ऐसे में तो त्योहारों में सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती हैं लेकिन ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जाने के बावजूद भी ट्रेन की सीटें इस प्रकार बुक होती हैं मानव इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है | लेकिन अब तो घर जाना ही है इसीलिए IRCTC यह नया पिक्चर इस्तेमाल करें आपको बहुत ही फायदा मिलेगा |
IRCTC Master List
IRCTC का नया फीचर IRCTC के वेबसाइट पर ही उपलब्ध है | इस फीचर का नाम (IRCTC Master List) है | इस फीचर की मदद से आप बहुत आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. कनफर्म टिकट मिलने के चांस भी खूब होंगे, क्योंकि आपको मिलेगा थोड़ा सा एक्स्ट्रा समय. थोड़ा मतलब चंद सेकेंड, लेकिन तत्काल की मारा-मारी में ये निश्चित तौर पर खूब काम आएगा.
आसान भाषा में बताएं तो जब भी हम टिकट बुकिंग करते हैं चाहे वह तत्काल हो या नॉर्मल बुकिंग | उस वक्त ने डिटेल हमें भरनी पड़ती है जैसे कि नाम ,पता ,एड्रेस, जेंडर इत्यादि| इसमें थोड़ा वक्त जाता है लेकिन मास्टर लिस्ट की मदद से IRCTC हमें यह सुविधा देता है कि हम यह सभी डिटेल पहले से भर कर रखें, जिससे कुछ सेकेंड का समय हमें मिल सकता है | ऐसा करने से सिर्फ आपको ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जब भी आप टिकट बुक करें |
• यह सुविधा IRCTC की वेबसाइट के अंदर ही उपलब्ध है |
•IRCTC में लॉगिन कीजिए और अपनी प्रोफ़ाइल सेक्शन में आ जाइए
•यहां आपको Add/modify Master list का ऑप्शन नजर आएगा
•वहां पर आप अपने और दूसरे यात्रियों की डिटेल डाल दीजिए
ऑनलाइन ऐप से करें पेमेंट
अब बात करते हैं दूसरे फार्मूले की टिकट बुक करते समय पेमेंट के लिए ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल करें ना कि कार्ड का | यूपीआई के इस्तेमाल से आप कम समय में अपना टिकट बुक कर सकते हैं | वरना कार्ड की डिटेल्स भरते समय ज्यादा समय जाता है |
इस बार होली में टिकट बुक करते समय इस सुविधाओं का इस्तेमाल कीजिए और अपना कंफर्म टिकट पाइए |