IIT Mandi ने शुरू किए शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज…जानिए कैसे मिलेगा प्लेसमेंट?
IIT Mandi शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज को लेकर एक अच्छी शुरूआत की है. इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए इन मिलकर इन कोर्सेज को डिजाइन किया गया है. IIT मंडी का iHub इस तरह के कोर्सेज कौशल विकास कार्यक्रम के तहत चला रहा है. आइए जानते हैं इससे स्टूडेंट्स को कैसे मिलेगा प्लेसमेंट?
IIT में पढ़ने का सपना छात्र अक्सर देखते हैं. वैसे तो IIT में मुख्य तौर पर बीटेक और एमटेक प्रोग्राम होते हैं लेकिन बदलते समय के साथ इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक नए शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज की शुरूआत भी हो रही है.
IIT से करें स्किल कोर्सेज
हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित आईआईटी मंडी ने स्किल कोर्सेज को लेकर एक अच्छी पहल की है. शार्ट टर्म स्किल कोर्सेज इंडस्ट्री की ज़रूरत के मुताबिक डिजाइन किए गए हैं।
आईआईटी मंडी ख़ास तरह का कौशल विकास कार्यक्रम चला रहा है. इसके तहत स्किल कोर्सज चलाए जा रहे हैं. इन कोर्स को करने वाले युवाओं का अच्छा प्लेसमेंट हो रहा है।
कौन से हैं स्किल कोर्सज?
अलग अलग फील्ड से जुड़े स्किल कोर्स चलाए जा रहे हैं. ये कोर्स रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एम्बेडेड सिस्टम्स, मॉडल प्रेडेक्टिव कंट्रोल फॉर इंडस्ट्रियल सिस्टम्स, कम्प्यूटशनल प्लूइड डाइनैमिक्स, फाइनाइट एलिमेंट मॉडलिंग फॉर इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग से संबंधित हैं.
इन कोर्स को करने वाले युवाओं को आईआईटी मंडी में रहने, खाने की सुविधा के साथ शिक्षा सामग्री भी मिलेगी. आईआईटी ये कोर्सेज अपने कंटीन्यू शिक्षा केंद्र के तहत चला रहा है. सारे कोर्सेज प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलाए जा रहे हैं. इन कोर्सेज के जरिए स्किल डेवलप होगा जिसके बाद प्लेसमेंट मिलेगा.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
प्रेस विज्ञप्ति