इंकम टैक्स कमिश्नर हुई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार…जानें साइबर ठगों से कैसे रहें होशियार?
इंकम टैक्स कमिश्नर के साथ ही जब लाखों की ठगी हो जाए तो समझ लीजिए साइबर क्राइम कितना बढ़ गया है. अक्सर अफसरों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए देखा होगा लेकिन अगर अधिकारी ही ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाए तो क्या कहा जाए. कानपुर की इंकम टैक्स कमिश्नर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
इंकम टैक्स कमिश्नर जैसे बड़े अधिकारियों के साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है. अक्सर हमनें अफसरों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए आम नागरिक को जागरूक करते हुए देखा है ।मगर क्या हो जब एक अधिकारी ही ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाए ,ऐसा हमने फिल्मों में अक्सर देखा है लेकिन ऐसी खबर कानपुर से आ रही है,जहां एक अफसर को ही ठगों ने लूट लिया है…
क्या है पूरा मामला ?
कानपुर में तैनात इंकम टैक्स कमिश्नर प्रीति जैन दास से साइबर ठग ने उनके एक सीनियर अधिकारी के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली।
कमिश्नर प्रीति जैन को अपने सीनियर अधिकारी शिशिर झा के प्रोफाइल फोटो वाले नंबर से मैसेज आया जिसमें लिखा था कि इस एक लाख के अमेजन शॉपिंग वाउचर को खरीदो , तो प्रीति को ऐसा लगा की सीनियर अधिकारी का फूट लगा हुआ है तो उन्होंने 1 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया.
रुपया ट्रांसफर होने के बाद इसी प्रोसेस को दुबारा करने कहा गया, तब यहां पर प्रीति को शक हुआ और उन्होंने अपने सीनियर से कॉल करके इसके बारे में पूछा तो पता चला की उन्होंने ऐसा करने को नहीं कहा, तब प्रीति को पता चला की उनके साथ 1 लाख रुपए का धोखाधड़ी हो गई है । इसके बाद कानपुर कोतवाली में प्रीति ने एफ आई आर फाइल किया ।
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें
आजकल ऑनलाइन का जमाना है. सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए सबसे अधिक साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन पैसा मांगने वालों से बचने की जरुरत है.
अगर कोई आपसे व्हाट्सएप पर पैसे मांगे तो जरूरी नहीं कि वो आपका अपना ही हो कई बार वो एक फ्रॉड करने वाल भी हो सकता है. मौजूदा समय में दूसरे की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर और वॉट्सऐप हैक करके ठगी के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है।
इसलिए अगर कोई आपका नजदीकी आपसे वॉट्सऐप पर मैसेज करके रुपए मांगे तो संबंधित व्यक्ति से सीधे फोन पर बात कर लें या अगर मुमकिन हो तो मिलने के बाद ही मदद करें।
किसी के बहकावे में न आएं. अपनी बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि किसी को न बताएं. साइबर फ्रॉड से बचने का सबसे जरुरी तरीका है कि जागरुक बनें और डिजिटल वर्ल्ड पर ज्यादा भरोसा न करें.
आदर्श पांडे