इंकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में न हों परेशान…इन हेल्पलाइन नंबर्स के जरिए पाएं समाधान
इंकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना नागरिकों का देश के प्रति राष्ट्रीय कर्तव्य होता है. इस वित्त वर्ष के लिए ITR दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है. कई लोगों को ITR फाइल करने में परेशानी आ रही है. इसको देखते हुए इंकम टैक्स विभाग ने नए हेल्पलाइन नंबर्स और ईमेल्स जारी किए है.
ऐजेंसियां
नई दिल्ली. इंकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना नागरिकों का देश के प्रति राष्ट्रीय कर्तव्य होता है. अक्सर हम अधिकारों की बात करते हैं लेकिन अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं.
टैक्सपेयर्स को आ रही है प्रॉब्लम्स
वित्त मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष के लिए आयकर दाखिल करने की आखिरी डेट 31 जुलाई 2023 निर्धारित की है. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार 27 जुलाई तक केवल 5.3 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं. इनमें से 4.46 करोड़ ITR को ई-वेरीफाई भी किया जा चुका है.
विभाग के सूत्रों के मुताबिक 27 जुलाई तक केवल 70 प्रतिशत फीसदी ITR फाइल हुए हैं. बहुत से टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करने में प्रॉब्लम्स आ रही है जिसकी शिकायत विभाग को ट्वीट और ईमेल के जरिए मिली है.
आयकर विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
ITR फाइल करने में लोगों की परेशानियों को देखते हुए आयकर विभाग ने हेल्पलाइन नंबर, चैटबॉट और ईमेल्स जारी किए हैं. इन पर संपर्क करके मदद से आप अपनी समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर करा सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर्स निम्नलिखित है.
- 1800 103 0025
- 1800 419 0025
- +91-80-46122000
- +91-80-61464700
- 1800 103 4215
- इन नंबर्स पर कॉल करके आप मदद ले सकते हैं.
- इसके अलावा आप ईमेल करके भी आईटीआर फाइल करने में आ रही है परेशानी को बता सकते हैं. इसके लिए अपना नाम, अपना पैन नंबर और अपने मोबाइल नंबर के साथ orm@cpc.incometax.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.