भारत ने 317 रनों के ‘विराट’ अंतर से श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास…खूब चमके कोहली, गिल और सिराज
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
शतकवीर कोहली की “विराट” पारी से भारत ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, गिल और सिराज भी चमके.
शानदार प्रदर्शन, धमाकेदार जीत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया । टीम इंडिया के ओपनर शुभ्मन गिल ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जमाया । गिल ने 97 गेंदों में 116 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 14 चौके और 2 छ्क्के शामिल थे ।
सेंसेशनल सिराज का शानदार अंदाज
श्रीलंकन टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब मैदान पर आई तो 390 रनों का दबाव साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा था और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इसका भरपूर फायदा उठाया।
सिराज ने तूफ़ानी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए और एक शानदार रन आउट भी किया । सिराज के सामने श्रीलंकन टीम ने घुटने टेक दिए। सिराज के अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की ओर 2- 2 विकेट चटकाए ।
श्रीलंका की टीम केवल 22 ओवरों में महज 73 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में 317 रनों के साथ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” और पूरे सिरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का भी खिताब दिया गया ।
खूब चमके कोहली
वहीं विश्व क्रिकेट के “किंग” कहे जाने वाले, “मॉडर्न डे मास्टर” विराट कोहली ने आज एक बार फिर यह साबित कर दिया, कि मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट में उनका मुकाबला करने वाला अभी कोई भी नहीं है ।
कोहली ने वनडे क्रिकेट की अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 110 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के थे । कप्तान रोहित शर्मा ने 42 और श्रेयस अय्यर ने भी 38 रनों का योगदान दिया । टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 390 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया ।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से एक बार फिर अपने पुराने लय में आ चुके हैं और लगातार शतक पर शतक जड़ रहे हैं । विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा और अपने करियर का 46 वां शतक जड़ दिया।
अपने वनडे करियर का 38 वां “प्लेयर ऑफ द मैच” और 10 वां “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का खिताब जीता ।
अब वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 शतक दूर हैं । यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी साल के क्रिकेट कैलेंडर में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे ।
श्रीलंका के खिलाफ ‘विराट’ प्रदर्शन
विराट कोहली ने विश्व में हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं और हर गेंदबाज की जमकर पिटाई की है । श्रीलंका के साथ विराट का रिश्ता सबसे मजबूत है । विराट ने वनडे में सर्वाधिक रन और शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं ।
विराट ने भारत में अपना 21वां और श्रीलंका के खिलाफ अपना 10 वां वनडे शतक पूरा किया । विराट ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी श्रीलंका के ही खिलाफ 2008 में की थी और अपने जीवन का पहला अर्धशतक और शतक भी श्रीलंका के विरुद्ध ही जमाया था।
टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहता है तो पूरी उम्मीद है कि इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को जीतकर क्रिकेट प्रेमियों को सबसे बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं