तुर्की और सीरिया पर भूकंप ने भीषण क़हर बरपाया…भारत “ऑपरेशन दोस्त” के जरिए दे रहा है बड़ा सहारा..!!
भूकंप ने तुर्की और सीरिया में भयकंर कहर बरपाया है. अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग मारे गए है. भारत ने संकट की इस घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया है. इसके लिए भारत सरकार ऑपरेशन "दोस्त" चला रही है. आइए जानते हैं कि इसके तहत तुर्की और सीरिया की किस तरह से मदद की जा रही है?
नवेंदु शेखर झा
हाल ही में तुर्की और सीरिया में 7.8 की तीव्रता से आए भूकंप ने भयंकर कहर ढाया है. दोनों देश दहल उठे. भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 30,000 से ऊपर पहुंच गया और जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। संकट की इस घड़ी में भारत सरकार “ऑपरेशन दोस्त” चला रही है और इसके जरिए तुर्की और सीरिया की मदद की जा रही है ।
“ऑपरेशन दोस्त” के जरिए मानवता की सेवा
वसुधैव कुटुंबकम, और सर्वे भंवतु सुखिन के मार्ग पर चलने वाला हिंदुस्तान, एक बार फिर पूरे विश्व के लिए एक अद्भुत उदाहरण पेश कर रहा है । जो तुर्की कई मौकों पर पुरजोर तरीके से भारत का विरोध करता है , आज उसी तुर्की को आज मुश्किल परिस्थिति से उबारने के लिए भारत मसीहा के रूप में तन- मन -धन से खड़ा है ।
एक बार फिर हिंदुस्तान ने अपना बड़ा दिल दिखाया है । तुर्की और सीरिया में हुए भूकंप से जनजीवन बदहाल है , लेकिन हिंदुस्तान ने पुरानी सभी बातों को भुलाते हुए दोनों देशों की ओर मदद का मजबूत हाथ बढ़ाया है. भारत “ऑपरेशन दोस्त” के जरिए मानवता की सेवा कर रहा है. इस बात की सराहना संयुक्त राष्ट्र परिषद भी कर रहा है ।
भारतीय वायुसेना के C-17 विमान से भारत ने कई प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां और अन्य राहत सामग्री तुर्की और सीरिया के लिए भेजी है। “ऑपरेशन दोस्त” के तहत भारत ने तुर्की और सीरिया के लिए राहत सामग्री की यह सातवीं खेप भेजी है। इस बात की जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके दी ।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि विमान में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता, आपातकाल और गहन देखभाल दवाई, चिकित्सा उपकरण एवं तमाम अन्य चीजें भी है । C -17 विमान के अधिकारियों ने बताया कि विमान पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क जाएगा वहां तमाम राहत सामग्री उतारने के बाद विमान तुर्की के लिए उड़ान भरेगा । विमान में करीब 35 टन राहत सामग्री है , जिसमें करीब 25 टन सीरिया और 10 टन तुर्की को दिया जाएगा ।
मेडिकल, मेडसिन और मदद
भारत ने ऑपरेशन दोस्त के जरिए तुर्की और सीरिया को मेडिकली काफी मदद कर रहा है ताकि घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मिले और उन्हें बचाया जा सके, इसके लिए 841 कार्टन दवाएं, सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स भेजा गया है.
वहीं बहुत सारी मेडसिन भी भेजी गई हैं इनमें से Paracetamol 100 ML IV, Ceftriaxone GM INJ, Propofol INJ, आदि शामिल हैं। वहीं,गाउन, दस्ताने, शू कवर और कैप जैसे सुरक्षा उपकरण भी शामिल हैं। इस तरह से भारत तुर्की और सीरिया में बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेजकर वहां के लोगों की मदद कर रहा है ।