भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ जीत से की शुरुआत, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने दिखाया दमखम
नवेंदु शेखर झा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया।
सिर्फ 8 रन पर दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा दिए और उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ़ 106 रन बना सकी। केशव महाराज ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली
टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे अर्शदीप सिंह ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट हासिल किए और तीनों विकेट उन्होंने पावर प्ले में हासिल किए।
अर्शदीप के साथ-साथ दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट प्राप्त किए। आर अश्विन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर साबित कर दिया कि भारतीय टीम में उनका चयन क्यों हुआ है।
स्पिनर अक्षर पटेल को भी 1 विकेट मिला। टीम इंडिया के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से टीम मेनेजमेंट की चिंता कुछ कम जरूर हुई होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल को छोड़कर किसी भी भारतीय गेंदबाज का प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा था।
सूर्या और राहुल ने दिलाई जीत
106 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही कप्तान रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गए वही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 3 रन बनाकर पवेलियन चले गए.
इसके बाद केएल राहुल और सॉरी कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाय। दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी भी की।
केएल राहुल ने 56 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। दूसरी ओर जानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव सिर्फ 33 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 50 रन की बेशकीमती पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है आने वाले T-20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।