देश
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जनरल, स्लीपर,AC टिकट पर मिलती हैं कई सुविधाएं..जानिए केवल 40 रुपए में AC कमरे कैसे बुक करें..!!
अनुज सिंह
इंडियन रेलवे ने अपने यात्रियों को कई सुविधाएं देता है, इन्हीं में से एक केवल 40 रुपए में 2 दिन तक एसी कमरे में रुकने की सुविधा| अगर आपके पास कंफर्म या आरएसी टिकट है तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |
रिटायरिंग रूम कैसे बुक करें?
- सर्वप्रथम यात्री के पास उसका कंफर्म टिकट रहना चाहिए. ये कंफर्म टिकट स्लीपर या एसी के किसी भी क्लास का हो सकता है.
- उसके बाद यात्री टिकट के PNR नंबर से IRCTC के वेबसाइट पर जाकर अपनी जरूरत के मुताबिक AC या Non AC रूम बुक कर सकते हैं. AC रुम का चार्जेस 40 रुपए तो Non AC रूम केवल 20 रु में बुक कर सकते हैं.
- PNR नंबर का उपयोग कर यात्री बस एक ही रूम की सुविधा उठा सकता हैं | साथी जिसने पहले बुकिंग की उसे कमरा मिल जाएगा | इस बुकिंग को करने के लिए यात्री के पास कुछ दस्तावेज जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड रहना अनिवार्य है |
- अगर यात्री का टिकट कंफर्म नहीं है और RAC मे हैं तभी भी यात्री सुविधा का लाभ उठा सकता हैं |
- इसके लिए आपको PNR नंबर की जरूरत होगी क्योंकि रिटायरिंग रूम की बुकिंग PNR नंबर से ही होती है
- अक्सर ठंड या बरसात के कारण ट्रेन हमेशा लेट हो जाती है और यात्रियों को इस वजह से अपनी पूरी रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ती है लेकिन अब इस फैसले के बाद अब यात्री ट्रेन लेट होने के बावजूद आराम से स्टेशन में बने रिटायरिंग रुम में रह सकते हैं
जनरल टिकट पर भी मिलती है सुविधा
- क्या ये सुविधा जनरल टिकट पर मिलती है तो इसका जवाब है हां लेकिन इसके लिए आपकी जर्नी कम से कम 500 किमी की होनी चाहिए. अगर आप इससे ज्यादा की दूरी की जर्नी कर कर रहे हैं तो आपके जनरल टिकट के PNR नंबर से कमरा बुक कराया जा सकता है.
- जनरल हो या स्लीपर या एसी का कोई टिकट, आपके पीएनआर नंबर से ये बुकिंग फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व यानि पहले आओ, पहले पाओ के आधार होती है.
- फिलहाल ये सुविधा ये सुविधा देश के सारे बड़े रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है