International Happiness Day: ये हैं विश्व के टॉप 10 खुशहाल देश…जानिए प्रसन्नता पर क्या है भारत की स्थिति..?
International Happiness Day हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है. आज की लाइफ में हर किसी को कोई न कोई टेंशन जरूर होती है जिसकी वजह से लोग खुश नहीं रह पाते हैं. ऐसे में कैसे अपने रिश्तों में खुशियां बढ़ाएं, आइए जानते हैं
International Happiness Day: भूटान एक ऐसा देश जो भले ही विकसित न हो, जहां के लोगों के भले ही बहुत सारा पैसा न हो लेकिन वहां के लोग सबसे अधिक खुशहाल है क्योंकि ये देश विकास के पैमाने पर जीडीपी नहीं रखता बल्कि लोगों की खुशियों पर आधारित वेल बीइंग के पैमाने के आधार पर अपना विकास देखता है.
भूटान की कोशिशों को संयुक्त राष्ट्र संघ ने दिया सम्मान
भूटान ने लगातार लोगों की खुशियों को बढ़ाने का पहले अपने देश में में किया फिर पूरे विश्व में लोग प्रसन्ना रहें, इस दिशा में भी संयुक्त राष्ट्र संघ से पहल का अनुरोध किया. भूटान की कोशिशों को संयुक्त राष्ट्र संघ ने सम्मान देते हुए 20 मार्च को ‘इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे’ मनाने का ऐलान साल 2012 में किया.
विश्व के टॉप 10 खुशहाल देश
अपने रिश्तों में कैसे बढ़ाएं खुशियां
कहते हैं खुश रहने का कोई निर्धारित पैमाना नहीं होता. दौलत से खुशियों का नहीं खरीदा जा सकता. कोई बहुत कम पैसे में खुश है तो किसी के पास लाखों रुपए हैं फिर भी वे चैन क नींद नहीं सो पा रहे हैं.
आजकल दोस्ती, रिलेशनशिप, डेटिंग ये सब बहुत आम हो गया है. कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहता है फिर रिश्तों में दरार आ जाती है. यहां तक कि पति-पत्नी के बीच इतना तनाव इतना अधिक हो जाता है कि तलाक तक हो जाता है.
आज के दौर में लगातार डिवोर्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पति-पत्नी के रिश्ते परलेशंस पर ‘आधे-अधूरे’ जैसा प्रसिद्ध नाटक में ‘मोहन राकेश’ ने लिखा है कि ‘रस्में तो पूरी होती हैं, लेकिन रिश्तें अधूरे रहते हैं’।
अगर आप अपने रिश्ते में खुशहाल रहना चाहते हैं तो समय, समझ और संयम के सूत्र पर ध्यान दें. इसका अर्थ हुआ कि एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें ताकि आपकी समझ मजबूत हो सके वहीं अगर कुछ समस्या हो तो उस दौरान अपने इगो को किनारे रखकर संयम बरतें.
कोई भी रिश्ता आपसी विश्वास, सम्मान और प्यार पर टिका होता है। एक दूसरे को बदलने के बजाय जो जैसा है उसे उसी रूप में स्वीकार करें.
आपसी बातचीत सिर्फ शब्दों से नहीं बल्कि आपके बिहैवियर और बॉडी लैंग्वेज में दिखना चाहिए। याद रखें कि ये जीवन बहुत छोटा है इसे खुशी के साथ जीना ही मकसद होना चाहिए.