‘आतंकवाद से लड़ाई में इंटरपोल की महत्वपूर्ण भूमिका…इंटरपोल के सदस्य देश मिलकर शेयर करें रियल टाइम सूचना..!!
गृह मंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में आतंकवाद का रूप-स्वरूप बदल रहा है. अब आतंकी सोच वाले लोग ऑनलाइन तरीके से कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं. इससे हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई डिजिटल तरीके से भी लड़ना होगा.
इंटरपोल की भूमिका
उन्होंने कहा कि भारत इंटरपोल के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत विश्व की आतंकवादरोधी और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों का संचार नेटवर्क शुरू करने के लिए एक केन्द्र स्थापित करने में इंटरपोल का समर्थन करेगा।
अमित शाह ने कहा कि सरकार क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म, ड्रग्स, साइबर क्राइम और आर्थिक अपराधों जैसे मामलों का एक नेशनल डाटाबेस तैयार करेगा। सरकार ने साइबर अपराधों से व्यापक रूप से निपटने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र स्थापित किया है।
इंटरपोल की अगली बैठक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने महासभा के समापन समारोह में ऑस्ट्रिया के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख को इंटरपोल का ध्वज सौंपा।
पीएम मोदी ने इंटरपोल के इस महासभा का उद्घाटन किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शिकार और संगठित अपराध विश्व शांति और मानवता के लिए बहुत बड़ा खतरा है. इससे निपटने के लिए इंटरपोल के सभी सदस्य देशों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा।
भारत में 25 साल बाद हुई इंटरपोल की बैठक
भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 वर्षों के बाद हुई है। इससे पहले भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की महासभा का आयोजन नयी दिल्ली में हुआ है।