IPL 2024: हैदराबाद का टूटा ख्वाब…कोलकाता को मिला जीत का खिताब..जानिए प्राइज मनी का हिसाब?
IPL 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को आखिरकार 10 साल बाद जीत हासिल हुई, सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों को कितने करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली ?
चेन्नई। IPL 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. वेंकटेश अय्यर के नाबाद 52 रन और रहमानउल्लाह गुरबाज के 39 रनों की पारी के बलबूते कोलकाता ने बड़ी आसानी से लगभग एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर इस साल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। केकेआर ने आईपीएल ट्रॉफी 10 बाद जीती है. इससे पहले कोलकाता की टीम 4 बार फाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें उन्हें 3 बार जीत मिली है।
हैदराबाद क्यों हारी?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में हैदराबाद ने टॉस तो जीता लेकिन मैच हार गई. इसकी सबसे बड़ी वजह गेंदबाज और बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद की शुरुआत ही बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगले अगले ओवर में वैभव आरोड़ा ने ट्रैविस हेड को ज़ीरो पर आउट करके उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।
पांचवें ओवर में राहुल त्रिपाठी केवल 9 रन बनाकर पवेलियन चलते बने इस तरह से कोलकाता के गेंदबाजों को एक के बाद एक सफलता मिलती रही और हैदराबाद के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढहते चले गए. 7वें ओवर में हर्षित राणा ने नितीश कुमार रेड्डी को आउट कर दिया। वे केवल 13 रन ही बना सके
की पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.3 ओवर में 113 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई.ये अब तक के आईपीएल फाइनल में बनने वाले सबसे कम रन हैं.
कोलकाता क्यों जीती?
कोलकाता को जीत के लिए बहुत आसान लक्ष्य मिला था. जीत के लिए केवल 114 रन बनाने थे. इस छोटे से लक्ष्य को पाने के लिए कोलकाता के खिलाड़ियों ने खेलना शुरू किया लेकिन दूसरे ओवर में ही झटका लगा क्योंकि सुनील नारायण केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए
इसके बाद रहमानउल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने पारी को काफी हद तक संभाला और टीम को जीत के लिए तैयार कर दिया. वेंकटेश ने 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे।