IPL 2023: आईपीएल नीलामी में क्रिकेटर्स पर हुई पैसों की बरसात…इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने रिकॉर्डतोड़ बनाया इतिहास..!!
नवेंदु शेखर झा
केरल के कोच्चि में आईपीएल के 16 वें सीजन के लिए मिनी नीलामी हुई. इस मौके पर सभी टीमों ने ऑलराउंडर क्रिकेटर्स को खरीदने के लिए करोड़ों लगा दिए. नीलामी में सभी हरफनमौला खिलाड़ियों पर पैसों की एक तरह से बरसात हुई।
सैम कुर्रन ने रचा इतिहास
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुर्रन बने. वे 18.50 करोड़ के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। वैसे तो हर बार विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी साबित होते थे लेकिन इस बार के आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने आईपीएल नीलामी के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए खुद को आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना डाला ।
किस खिलाड़ी को किस टीम ने खरीदा
सैम कुर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा। इसके बाद आस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। वही इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.50 करोड़ में खरीद कर चेन्नई टीम का हिस्सा बना लिया.
इंग्लैंड के ही युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13.25 करोड रुपए में खरीदा वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा।
मयंक अग्रवाल बने सबसे महंगे इंडियन प्लेयर
मयंक अग्रवाल आईपीएल के अगले सीजन के लिए सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने । मयंक को हैदराबाद की टीम ने 8.50 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया वहीं शिवम मावी सबसे महंगे गेंदबाज बनकर सामने आए। उन्हें गुजरात सुपरजाइंट्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा।
बिहार के मुकेश कुमार को दिल्ली की टीम ने 5.50 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 4.40 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा ।
पानीपत के राघव का सपना हुआ सच
हरियाणा के पानीपत शहर की गीता कॉलोनी के 21 वर्षीय राघव गोयल का आईपीएल 2023 के लिए सलेक्शन हुआ है । इस युवा गेंदबाज को आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख की बेस प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. राघव पानीपत के पहले खिलाड़ी बन गए जिनका आईपीएल में खेलने का सपना सच हुआ है ।
राघव का ट्रायल बहुत मुश्किल रहा । उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़, जहीर खान और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की उपस्थिति में अपना ट्रायल पूरा किया । राघव के चयन पर पूरे शहर में खुशी का माहौल है। उनके पिता का कहना है कि ऐसा होना उनके परिवार और समाज के लिए बड़ी बात है।
उन्होंने कहा राघव बचपन से ही क्रिकेट में कड़ी मेहनत करते थे । यहां तक कि रात में जब वह सोते थे तो गेंद को अपने हाथ में लेकर ही सोते थे। शेन वार्न जैसे महान गेंदबाज और राशिद खान जैसे मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर उनके आइडियल हैं। राघव ने वह कमाल कर दिया जो अब तक पानीपत का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था।
राघव गोयल ने कहा वह बहुत कड़ी मेहनत करना चाहते हैं और टीम इंडिया में खेलना उनका सबसे बड़ा सपना है । अपनी इस कामयाबी का श्रेय राघव ने अपने माता पिता को दिया। उन्होंने कहा इस मुकाम तक पहुंचने में उनके माता-पिता का सर्वाधिक सहयोग रहा और आगे भी वह उनके सपने के लिए इससे बेहतर प्रयास करते रहेंगे ।