IRCTC लाया है वैष्णो देवी की यात्रा का बेहद सस्ता टूर पैकेज…केवल इतने रुपए में 5 दिन रहने, खाने और घूमने का ऑफर
प्रबीन उपाध्याय
IRCTC यानि Indian Railways Catering and Tourism Corporation समय समय पर कई तरह के टूर ऑफर्स जारी करता है. अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस ऑफर पर जरूर ध्यान दें क्योंकि इसमें आपके रहने-खाने की सुविधा लगभग फ्री है.
क्या है वैष्णो देवी का टूर प्लान?
हमेशा से IRCTC अपने यात्रियों के लिए अच्छे ऑफर्स लेकर आते रहा है, जिससे यात्री कम बजट में घूमकर ट्रेवलिंग का लाभ उठा सकें। इस टूर पैकेज में आप हर गुरुवार यात्रा कर सकते हैं.
इसमें आपको थर्ड एसी में सफर करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज की जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर दी है। रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया कि अब आप 8,375 रुपये में मां वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं।
IRCTC की तरफ से आपको ब्रेकफास्ट और डिनर भी मिलेगा। कैब और होटल में ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। IRCTC के इस शानदार पैकेज के माध्यम से आप कम बजट में मां वैष्णो के दर्शन कर सकते हैं.
बोर्डिंग-डिबोर्डिंग प्वाइंट
इस ट्रेन की बोर्डिंग वाराणसी होगी और डीबोर्डिंग प्वाइंट जौनपुर – सुल्तानपुर – लखनऊ
पैकेज का नाम- इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Devi Ex Varanasi है।
ट्रेन नंबर- इस ट्रेन का नंबर 12237/12238 है.
कितना होगा टूर पैकेज का किराया?
वैष्णो देवी टूर पैकेज के किराये की बात करें तो 12 जनवरी शुरू होने वाले पैकेज के लिए वाराणसी से कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति को 8,375 रुपये देने होंगे। डबल ऑक्यूपेंसी पर 9,285 रुपये प्रति व्यक्ति को देने होंगे। सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति को 14,270 रुपये देने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 7,275 रुपये और बिना बेड 6,780 रुपये चार्ज है।
कैसे होगी बुकिंग?
इस टूर पैकेज के लिए यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं वहीं किसी भी रेलवे स्टेशन के IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र और इसके रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.