ऐजेंसियां.
गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर के दौरे के बीच डीजी जेल की हत्या होना एक बड़ी वारदात है, इससे सुरक्षा के गंभीर सवाल उठते हैं, इस वारदात के बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर हैं. जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या में उनके नौकर यासिर अहमद का नाम सामने आ रहा है. वह सीसीटीवी फुटेज में भागता हुआ दिखाई दे रहा है, आइए जानते हैं किस संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है?
देर रात करीब 11.45 बजे हेमंत लोहिया की घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई गई. पुलिस के मुताबिक यासिर पिछले 6 महीने से सीनियर पुलिस अधिकारियों के घर काम कर रहा था. आरोपी को यासिर अहमद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
किस संगठन ने ली घटना की जिम्मेदारी?
जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के मामले में आतंकी कनेक्शन सामने आया है. इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट (PAFF) नाम के आतंकी संगठन ने ली है.
ये पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा संगठन बताया जा रहा है. इस संगठन का नाम कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से आया.
इससे पहले भी कई बार इस आतंकी संगठन ने वीडियो जारी कर आतंकी हमले की धमकी दे चुका है. अक्टूबर 2021 में पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में भी इस संगठन का नाम सामने आया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हुए थे.
गृमंत्री के दौरे पर वारदात
गृहमंत्री अमित शाह 2 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. वे आज अपने दौरे के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे. गृमंत्री के दौरे पर ऐसी वारदात होना एक बड़ी चिंता की बात है, सुरक्षा ऐजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं.
वे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर बैठक करेंगे और राज्य में निवेश को लेकर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे इस दौरे के दौरान कई परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे
हेमंत लोहिया 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उनको 2 महीने पहले ही इस पद पर नियुक्ति मिली थी. वह असम के रहने वाले थे. पुलिस ने हत्या के बाद फरार हुए नौकर की तलाश में कई टीमें लगा ही हैं. उनके घर कुछ काम चल रहा था जिसके कारण वह जम्मू में अपने एक दोस्त घर पर थे. यहीं पर उनकी हत्या की गई.