झारखंड के छात्रों को विदेशी यूनीवर्सिटी में पढ़ाई का मौका देती है ये स्कॉलरशिप स्कीम…जानिए पूरी डिटेल्स
झारखंड के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार गरीब तबके और आदिवासी समुदाय के होनहार छात्रों को ब्रिटेन और आयरलैंड की यूनीवर्सिटीज में हायर एजुकेशन दिलाएगी. इसके लिए किस स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करना है, आइए जानते हैं.
दीपा मिश्रा
झारखंड सरकार ने “मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना” की शुरूआत की है. इसके तहत आदिवासी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और विदेशों में जाकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी।
ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसी यूनीवर्सिटी में पढ़ेंगे आदिवासी छात्र
इस योजना का उद्देश्य झारखंड के गरीब तबके, आदिवासी समुदाय के होनहार छात्रों को बेहतरीन एजुकेशन दिलवाना है. इसके लिए आर्थिक सहयोग झारखंड सरकार देगी,
इस योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदाय के प्रतिभावान लड़के और लड़कियों को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जैसे ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा ।
किसे मिलेगा इस योजना से लाभ ?
• इसके लिए वही छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जो झारखंड के निवासी हैं क्योंकि इस योजना को झारखंड के बच्चों के लिए शुरू किया गया है।
• इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 40 साल से अधिक होगी तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
• योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
• ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए ही है।
• सूचना का लाभ उठाने के लिए आप अपने किसी एक ही बच्चे का आवेदन कर सकते हैं। इससे अधिक को एलिजिबिलिटी नहीं मिलेगी।
• अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की उच्चे शिक्षा के लिए ये योजना शुरू की गई है.
• इस योजना के तहत चुने गए 25 छात्रों को 31 विषयों में हायर एजुकेशन करने के लिए विदेश जाने को मिलेगा ।
• युनाइटेड किंगडम और नॉर्दन आयरलैण्ड के 110 विश्वविद्यालयों / संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा ।
• अधिकतम 25 छात्र / छात्राओं के लिए निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था ।
• छात्रवृत्ति योजना के तहत ट्यूशन शुल्क, हवाई यात्रा शुल्क, वार्षिक देय भत्ता, वीजा शुल्क, मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान और अन्य खर्चों का भुगतान सरकार करेगी.
• इस योजना से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्रियों के बच्चों को लाभ नहीं मिलेगा।
कैसे और कब तक करें आवेदन
इस स्कीम के लिए आपको ऑन-लाइन आवेदन करना है. इसके लिए इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करें http://www.mgos.jharkhand.gov.in
आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मई 2023 है.