दैनिक भास्कर डिजिटल में निकली वैकेंसी….जानिए क्या है क्वालिफिकेशन, कैसे करें अप्लाई..!!
दैनिक भास्कर डिजिटल नेशनल, एक्सप्लेनर और एंटरटेनमेंट डेस्क के लिए वैकेंसी निकली है. जनर्लिज्म या मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले कंडीडेट अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें अप्लाई?
मीडिया संस्थान– दैनिक भास्कर डिजिटल
पोस्ट– कंटेंट राइटर (नेशनल, एक्सप्लेनर और एंटरटेनमेंट डेस्क के लिए)
जॉब लोकेशन– भोपाल
योग्यता- कोई भी ग्रेजुएट और जनर्लिज्म या मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा. ख़बरों की अच्छी समझ, हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान और ट्रांसलेशन करना आना चाहिए साथ ही में हिंदी और अंग्रेजी की अच्छी टायपिंग स्पी़ड और शानदार लेखन शैली हो.
नेशनल डेस्क के लिए नेशनल इश्यूज की अच्छी जानकारी होनी चाहिए जबकि एक्सप्लेनर डेस्क के लिए रिसर्च की योग्यता अनिवार्य है वहीं एंटरटेनमेंट डेस्क के लिए फिल्मों की अच्छी समझ होनी चाहिए.
अनुभव- 2 से 5 वर्ष
चयन प्रक्रिया- शार्टलिस्टेड कंडीडेट्स का टेस्ट या इंटरव्युृ जिसके लिए उनको इंफार्म किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई– अपना अपडेटेड बॉयोडाटा careers@dbdigital.in पर भेजें. बॉयोडाटा के साथ अपना वर्क सैंपल और कवर लेटर भी भेज सकते हैं.
लास्ट डेट- 10 फरवरी 2023