मुंबई- बॉलीवुड में शाहरुख ख़ान और काजोल की जोड़ी को सुपर डुपर हिट माना जाता है. इस जोड़ी ने बहुत सी सुपर हिट फिल्में जैसे ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘करण अर्जुन’, ‘माय नेम इज खान’ आदि दी हैं. आज काजोल का जन्म दिन है. 5 अगस्त 1974 को काजोल तनुजा और शोमू मुखर्जी के उनका जन्म हुआ. उनकी रगों में एक्टिंग का खून है. वैसे तो भले ही उनको अभिनय की सीख विरासत में मिली हो लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में जो नाम कमाया और अत्यंत काबिल-ए-तारीफ है. आइए आपको बताते हैं कि ‘रील’ लाइफ में शाहरुख और ‘रियल’ लाइफ में अजय देवगन संग उनकी जोड़ी सुपरहिट कैसे बनी?
काजोल और अजय देवगन की शादी, शाहरुख खान की अनुपस्थिति?
काजोल और अजय देवगन की शादी के 20 साल से अधिक हो गए हैं। दोनों ने 20 फरवरी 1999 को मुंबई में शादी की थी। लेकिन इस शादी पर काजोल के स्पेशल फ्रैंड शाहरुख़ खान शामिल नहीं हुए थे। अब आप सोच रहे होंगे कि उन्हें इनवाइट नहीं किया गया होगा. लेकिन ये गलत है। काजोल के इनविटेशन पर ही शाहरुख अपनी वाइफ गौरी और बेटे आर्यन के साथ उनकी मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए थे वेडिंग सेरेमनी में नहीं आए थे. इसकी असली वजह तो वही बता सकते हैं लेकिन एक इंटरव्यु शाहरुख ने इस बात पर कहा था कि वे काजोल की शादी में शामिल होकर किसी भी तरह के विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। दरअसल शाहरुख खान से काजोल की दोस्ती अजय देवगन को पसंद नहीं थी. फिल्मी गलियारों में लोगों को लगता था कि शाहरुख का काजोल से अफेयर है।
काजोल-अजय की शादी की सफलता के राज…बताएंगे आपको आज
वैसे तो शाहरुख के साथ काजोल की रील जोड़ी फिल्मी पर्दे पर सुपर हिट रही है लेकिन अजय देवगन के साथ उनकी रियल जोड़ी सुपर-डुपर हिट रही है. अपनी 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दिए गए एक इंटरव्यु में अजय देवगन ने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के राज को बताते हुए कहा था कि हम एक दूसरे को पूरा स्पेस देते हैं, हम कई घंटे एक-दूसरे से बात किए बगैर एक ही कमरे में बैठकर काम कर सकते हैं, कोई किसी को डिस्टर्ब नहीं करता हमारे बीच एक बंधन है कि हम जो चाहते हैं, वह एक-दूसरे को बता सकते हैं।
काजोल की फैमिली को पसंद नहीं थे अजय देवगन
काजोल ने नेहा धूपिया के शो में कहा था कि उनकी फैमिली में कोई नहीं चाहता था कि मैं अजय देवगन से शादी करुं। यहां तक कि जब उनके पापा को ये बात पता चली तो उन्होंने कई दिनों तक उनसे बात नहीं की थी।” काजोल के पापा ने कहा था कि उनका करियर बहुत अच्छा चल रहा है ऐसे में अभी शादी करने की जरूरत नहीं है लेकिन लेकिन काजोल अपनी बात पर अड़ी रही और उन्होंने अजय देवगन से शादी की।
आइए अब आपको बताते हैं कि काजोल को कौन सी ब्लॉकबस्टर्स फिल्में हुई थी ऑफर?
दिल तो पागल है
ये शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म थी । लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश चोपड़ा अपनी इस सुपरहिट फिल्म में काजोल को करिश्मा कपूर वाले रोल में कास्ट करना चाहते थे लेकिन काजोल ने रिजेक्ट कर दिया था तब जाकर करिश्मा कपूर को ये फिल्म मिली । बाद में इस फिल्म के लिए करिश्मा को नेशनल अवॉर्ड मिला था।
दिल से
मणिरत्नम अपनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल को लेना चाहते थे लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण काजोल ने यह फिल्म नहीं की. अगर ये फिल्म काजोल करती तो एक बार फिर दर्शकों को शाहरुख काजोल की जोड़ी का धमाल देखने को मिलता
गदर-एक प्रेम कथा
सनी देओल की धमाकेदार फिल्म गदर-एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस में गदर मचा दिया था। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बीच खूबसूरत प्रेम कहानी वाली इस फिल्म का ऑफर भी काजोल को मिला था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके बाद ये रोल अमीषा पेटल को मिला था।
3 इडियट्स
एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि उन्हें राजकुमार हिरानी ने 3 इडियट्स ऑफर किया था लेकिन वह करीना कपूर वाले रोल से खुश नहीं थी। वह चाहती थीं कि तीन मेल एक्टर्स वाले किरदारों में से एक उन्हें ऑफर होना चाहिए। दो लड़के और एक लड़की मिलकर भी तो 3 इडियट्स का किरदार प्ले कर सकते हैं पर इसके लिए हिरानी जी रेडी नहीं हुए तो ये फिल्म भी काजोल के हाथ से निकल गई.
काजोल को अब तक 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले हैं. सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया है. हम काजोल को उनके बर्थ डे पर शुभकामनाएं देते हैं और ये दुआ करते हैं कि वो रील हो या रियल, दोनों ही लाइफ में कमाल और धमाल मचाती रहें.
Related